Tecno Pova 3: टेक्नो पोवा 3 का ऑफिशियली ऐलान हो गया है, और ये पोको 2 के सक्सेसर के रूप में आएगा. इस फोन का ऐलान फिलहाल फिलिपींस में हुआ है, और इस फोन में सेंटर पोजिशन सेल्फी स्नैपर के लिए पंच होल कटआउट है. खास बात ये है कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. इस फोन का एक अलग से एडिशन भी है, जिसका नाम Electric Blue एडिशन है. इसके बैक पैनल पर LED लाइट एनर्जी बेल्ट है, जो कि ग्लोइंग इंडिकेटर के साथ आता है, और कॉल, चार्जिंग, गेम के नोटिफिकेशन आने पर ग्लो करता है.
कितनी है कीमत? Tecno Pova 3 की कीमत PHP 8,999 (करीब 13,400 रुपये) है जो कि इसके 4GB + 64GB मॉडल के लिए है. इसके अलावा इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत PHP 9,399 (करीब 13,900 रुपये) है. ये फोन ग्राहकों के लिए Eco Black, Electric Blue, और Tech Silver कलर ऑप्शन के साथ आता है.
ये फोन ईको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है. टेक्नो पोवा 3 के फीचर्स की बात करें तो इमसें 6.9 इंच का डिस्प्ले, 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और मीडियोटेक हीलियो G88 चिपसेट है. साथ ही इसमें एंड्रॉयड 11 OS और पावर के लिए 7000mAh की बैटरी है.
Tecno Pova 3 में 6.9-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080 x 2460 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. साथ ही इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले और सेल्फी के लिए वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है. इस फोन में MediaTek Helio G88 SoC है, जो कि Mali-G52 2EEMC2 के साथ आता है.
ये फोन 6GB LPDDR4x RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जो कि माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
ट्रिपल रियर कैमरा
कैमरे के तौर पर Tecno Pova 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, जो कि पोर्टेट शॉट्स के लिए है, और एक AI लेंस होगा. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जो कि f/2.0 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश के साथ आएगा.
पावर के लिए इसमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wifi 802.11, ac, ब्लूटूथ 5, GPS, USB टाइप-C कनेक्टिविटी मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Best android phones, Tech news hindi, Tecno