टेलीग्राम (Telegram) एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसके ज़रिए यूज़र्स वीडियो, फोटोज़ और अन्य डाक्यूमेंट्स भेजते हैं. वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से टेलीग्राम का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है. इस साल इस ऐप के पहले से कहीं ज्यादा डाउनलोड देखने को मिले हैं. हाल ही में सेंसर टॉवर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 के पहले चार महीनों में टेलीग्राम यूज़र्स 98 प्रतिशत बढ़कर 161 मिलियन से अधिक हो गए हैं. इसी बीच, जनवरी से अप्रैल में वॉट्सऐप के यूज़र्स में दुनिया भर में 43% की गिरावट देखने को मिली है.
टेलीग्राम ने यूज़र्स के लिए कुछ खास फीचर को शामिल किया है, जिसके चलते यूज़र्स टेलीग्राम की तरह ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. इन फीचर्स में वीडियो मैसेज भेजना शामिल है, जो बहुत ही छोटे वीडियो हैं जिन्हें यूज़र टेलीग्राम पर चैट करते समय भेज सकते हैं. टेलीग्राम यूज़र्स को उनके द्वारा कई बार भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की सुविधा भी देता है.
(ये भी पढ़ें- बंपर ऑफर! बेहद सस्ते मिल रहे हैं ऐपल के पॉपुलर iPhones, मिलेगा दमदार लुक और फीचर्स)
इसके साथ ही टेलीग्राम में यूज़र को एक से ज्यादा प्रोफाइल पिक्चर सेट करने का विकल्प भी दिया जाता है. आइए आपको बताते हैं टेलीग्राम के इन फीचर्स का कैसे इस्तेमाल करें.
वीडियो मैसेज कैसे भेजें?
>> सबसे पहले टेलीग्राम ऐप को खोलें.
>> टेलीग्राम में किसी भी चैट पर जाएं.
>>माइक पर टैप करें और कैमरा मोड को खोलें.
>>कैमरा आइकन को टैप करके होल्ड करें और वीडियो को रिकॉर्ड करें.
>>वीडियो के आखिर में आइकॉन को छोड़ दें, और अपना वीडियो मैसेज भेज दें.
टेलीग्राम पर थीम कैसे लगाएं?
टेलीग्राम पर यूज़र के लिए बहुत सारी थीम मौजूद है, जिसमें लाइट मोड लेकर डार्क मोड तक शामिल हैं.
>>दाईं तरफ दिए गए मेनू आइकॉन या 3 डॉट्स पर टैप करें.
>> उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
>>नीचे डिस्प्ले का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें, जिसमें डिस्प्ले थीम को चुनें
>>अपने पसंद के अनुसार थीम का चुनाव करें और सेट करें.
(ये भी पढ़ें- 100 रुपये से भी कम का है BSNL का बजट प्लान! मिलेगी 3 महीने की वैलिडिटी और 3GB डेटा)
एक से ज्यादा प्रोफाइल फोटो कैसे लगाएं?
>>टेलीग्राम सेटिंग को खोलें.
>>फोटो लेने के लिए कैमरा आइकन पर टैप करें.
>>थोड़ी देर तक आइकन को टैप करें और फोन गैलरी से अपनी फोटोज़ का चुनाव करें.
टेलीग्राम पर टेक्स्ट को एडिट और डिलीट कैसे करें?
>> उस मैसेज पर टैप करें, जिस मैसेज को आप एडिट करना चाहते हैं.
>> यहां पर यूज़र को पेंसिल के आकर का आइकन मिलेगा, जिसकी मदद से यूज़र टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं. आईफोन यूज़र को टेक्स्ट पर टैप करके एडिट करने की सुविधा मिलती है.
>>टेक्स्ट को एडिट करने के बाद चेकमार्क पर क्लिक करें.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Tech news, Tech news hindi, Telegram
FIRST PUBLISHED : June 16, 2021, 07:54 IST