Telegram New Features: मैसेंजर ऐप टेलीग्राम (Telegram) ने खुद को अपडेट किया है. ताजा अपडेट के मुताबिक, टेलीग्राम ऐप ने इन-ऐप ट्रांसलेशन फीचर (Translation Feature) लॉन्च किया है. इस नए फीचर की मदद से आप मैसेज को अपनी पंसद की भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं.
टेलीग्राम का यह फीचर एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों यूजर्स के लिए है. इस फीचर को मैनुअली एक्टिव करना पड़ता है. इसे एक्टिव करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा. वहां लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप फीचर को एक्टिव कर सकते हैं.
कैसे ट्रांसलेट करें मैसेज
टेलीग्राम का इन-ऐप ट्रांसलेशन फीचर उन लोगों के लिए फायदे का साबित होगा, जो अलग-अलग भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से बात करते हैं. वे अब अलग-अलग भाषाओं में आए मैसेज को अपनी भाषा में आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं. Telegram का यह फीचर अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, कोरियाई और अरबी जैसे 19 भाषाओं को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें- मोबाइल नंबर पोर्ट करना है बहुत आसान, एक SMS से बदलें अपना टेलीकॉम ऑपरेटर
ऐसे इस्तेमाल करें फीचर
अपने मोबाइल या लैपटॉप में Telegram ऐप ओपन करें. अब हैंबर्गर या फिर 3 डॉट की तरह दिखने वाले आइकन को सिलेक्ट करें और Setting पर क्लिक करें. इस तरह से आप ऐप की सेटिंग में पहुंच जाएंगे. यहां आपको Language सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. अब उस पर क्लिक कर दें.
यहां सभी भाषाओं की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिन्हें टेलीग्राम सपोर्ट करता है. स्क्रीन में सबसे ऊपर Show Translate Button का ऑप्शन दिखाई देगा. इस फीचर को एक्टिव करने के लिए उस पर क्लिक कर दें. आप उन भाषाओं को भी सलेक्ट कर सकते हैं, जिनमें अपना मैसेज ट्रांसलेट करना नहीं चाहते हैं.
इस तरह यह फीचर एक्टिव हो जाएगा. अब आप किसी भी ग्रुप या चैट में जाकर उस मैसेज पर क्लिक करें, जिसे ट्रांसलेट करना चाहते हैं. एक पॉप-अप विंडो खुलकर आ जाएगी. यहां से आप ट्रांसलेट बटन पर क्लिक करके मैसेज को ट्रांसलेट कर पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Application, Mobile apps, Telegram