Poco C3 में 5000mAh की बैटरी है.
2020 खत्म होने वाला है और साल के आखिर में ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल की भरमार पेश की है. इसी बीच फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज़ का आयोजन किया है, जिसकी शुरुआत 18 दिसंबर को हुई है. सेल में पोको, रियलमी, सैमसंग जैसे कई पॉपुलर ब्रैंड्स के फोन पर धांसू ऑफर दिया जा रहा है. इसी दौरान पोको ने ट्वीट करके एक बेहतरीन डील के बारे में बताया है. पोको इंडिया ने बताया है कि फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज़ में पोको C3 को काफी अच्छी डील में खरीदा जा सकता है.
पोको इंडिया ने लिखा, ‘The craziest deal of 2020!’ पोको C3 के 3GB+32GB वेरिएंट को 9,999 रुपये के बजाए सिर्फ 6,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट को 10,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. कंपनी ने इस फोन की दो खासियत का जिक्र भी किया है. इस बजट फोन में ग्राहकों को MediaTek Helio G35 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में...
(ये भी पढ़ें- काफी सस्ता मिल रहा है Realme का 6000mAh की दमदार बैटरी बजट स्मार्टफोन, मिलेंगे 4 कैमरे)
Discount so great that you shouldn't wait to own the #GameChang3r, #POCOC3.
Available at an incredible price in #BigSavingDays on @Flipkart.
Buy yours now: https://t.co/MZiPMHaUwQ pic.twitter.com/DBBYIpY6pw
— POCO India (@IndiaPOCO) December 19, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flipkart, Poco, Tech news