Flipkart पर इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल जारी है
नई दिल्ली. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 22 से 26 मार्च के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान यूरोप की लीडिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Thomson द्वारा एयर कूलर्स, स्मार्ट टीवी मॉडल्स और वॉशिंग मशीनों पर बड़ी छूट दी जा रही है. थॉमसन भारत में अपने अफोर्डेबल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए पॉपुलर है.
कुछ LED TV और स्मार्ट टीवी पर मिल रही डील्स की बात करें तो ग्राहक मॉडल Thomson 24TM2490 को 6999 रुपये की जगह 5999 रुपये में, 32ALPHA007BL को 8999 रुपये की जगह 8299 रुपये में, 42PATH2121 को 17999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में, 50PATH1010BL को 27999 रुपये की जगह 24999 रुपये में खरीद सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां हर मॉडल में लिखे गए शुरू के नंबर साइज को दर्शाते हैं.
वॉशिंग मशीन की डील्स:
ग्राहक Thomson 6.5 kg सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन को 7499 रुपये की जगह 6790 रुपये में, Thomson 8 kg सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन को 8999 रुपये की जगह 8490 रुपये में, Thomson 9 kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन को 17499 रुपये की जगह 16990 रुपये में और Thomson 8.5 kg फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड मशीन को 23999 रुपये की जगह 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
एयर कूलर्स पर ये हैं डील्स:
ग्राहक Thomson 50 L Window Air Cooler को 7,999 रुपये की जगह 5,799 रुपये में, Thomson 28 L Room/Personal Air Cooler को 7,499 रुपये की जगह 4,999 रुपये में, Thomson 85 L Desert Air Cooler को 12,499 रुपये की जगह 8,199 रुपये में और Thomson 75 L Desert Air Cooler को 11,499 रुपये की जगह 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
.
Tags: Flipkart sale, Smart TV, Tech news, Tech news hindi
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के