TikTok में आ रहा है फेसबुक-इंस्टाग्राम का ये ज़बरदस्त फीचर, वीडियो लीक
News18Hindi Updated: November 18, 2019, 4:29 PM IST

TikTok
जानें कौन सा है TikTok का आने वाला फीचर, जो यूज़र्स के कई काम आसान कर देगा...
- News18Hindi
- Last Updated: November 18, 2019, 4:29 PM IST
नई दिल्ली. टिकटॉक (tiktok users) अपने यूज़र्स के लिए अच्छी खबर लाया है. कंपनी अपने ऐप में नया फीचर जोड़ने की योजना बना रही है. जानकारी के मुताबिक टिकटॉक में नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स अपने बायो (Bio) और वीडियो क्लिप में ई-कॉमर्स (e-commerce) जैसी वेबसाइट के लिंक ऐड कर सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि टिकटॉक के अलावा फेसबुक, (facebook) इंस्टाग्राम, (instagram) पिंटरेस्ट और स्नैपचैट पर भी ऐसा फीचर मौजूद है.
सामने आया वीडियो..
ट्विटर पर Fabian Bern नाम के यूज़र ने एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है, जिसके बायो सेक्शन और वीडियो क्लिप में किसी वेबसाइट का लिंक दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक करते ही यूजर उस वेबसाइट पर जा सकते हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.
(ये भी पढ़ें-बदल गया WhatsApp का डिजाइन, Photos में देखें ऐप का नया लुक)
दुनियाभर में 1.5 अरब डाउनलोड
हाल ही में रिपोर्ट आई है कि टिकटॉक के दुनियाभर में 1.5 अरब यूज़र्स हो गए हैं और इस लिस्ट में भारत टॉप पर है. ऐप स्टोर के साथ-साथ गूगल प्ले पर टिकटॉक को 1.5 अरब बार डाउनलोड किया गया है. 46.68 करोड़ बार सिर्फ भारत में ऐप को डाउनलोड किया गया है, जो कुल आंकड़ों का लगभग 31 प्रतिशत है.
(ये भी पढ़ें- आया नया फीचर! एक नंबर से कई डिवाइस में चला सकेंगे WhatsApp)

मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टावर ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 2019 में 6% अधिक ऐप को 61.4 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया. भारत में 2019 में लोगों ने इसके इस्तेमाल में तेजी दिखाई, इस साल 27.76 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया. यह विश्व में सभी डाउनलोड के आंकड़ों का 45 प्रतिशत है.
सामने आया वीडियो..
ट्विटर पर Fabian Bern नाम के यूज़र ने एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है, जिसके बायो सेक्शन और वीडियो क्लिप में किसी वेबसाइट का लिंक दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक करते ही यूजर उस वेबसाइट पर जा सकते हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं.
(ये भी पढ़ें-बदल गया WhatsApp का डिजाइन, Photos में देखें ऐप का नया लुक)
BREAKING: TikTok launches 'link in bio' & 'social commerce URLS' in videos @MattNavarra @TaylorLorenz @sarahintampa @TechCrunch @thenextweb @techinasia #tiktok pic.twitter.com/HczzHOHCNf
— Fabian Bern 法比安 (@iamfabianbern) November 14, 2019
Loading...
दुनियाभर में 1.5 अरब डाउनलोड
हाल ही में रिपोर्ट आई है कि टिकटॉक के दुनियाभर में 1.5 अरब यूज़र्स हो गए हैं और इस लिस्ट में भारत टॉप पर है. ऐप स्टोर के साथ-साथ गूगल प्ले पर टिकटॉक को 1.5 अरब बार डाउनलोड किया गया है. 46.68 करोड़ बार सिर्फ भारत में ऐप को डाउनलोड किया गया है, जो कुल आंकड़ों का लगभग 31 प्रतिशत है.
(ये भी पढ़ें- आया नया फीचर! एक नंबर से कई डिवाइस में चला सकेंगे WhatsApp)

मोबाइल इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टावर ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल 2019 में 6% अधिक ऐप को 61.4 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया. भारत में 2019 में लोगों ने इसके इस्तेमाल में तेजी दिखाई, इस साल 27.76 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया. यह विश्व में सभी डाउनलोड के आंकड़ों का 45 प्रतिशत है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 18, 2019, 3:47 PM IST
Loading...