टिकटॉक (TikTok viral) वीडियो मेकिंग का ऐसा प्लैटफॉर्म बन गया है जो बड़ों के साथ बूढ़ों को भी खूब पसंद आता है. ज़्यादातर लोग इसके ज़रिये फनी ऐक्ट करते मिलते हैं, जो कि कई बार ट्रोल भी हो जाते हैं. साथ ही कई बार तो इसके वीडियो ऐसे भी होते हैं जो कि बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं. आजकल ऐसा ही एक अजीबोगरीब टिकटॉक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में कुछ ऐसा है जिससे लोग दंग रह गए और इसे शेयर करने लगे. दरअसल वायरल हो रहे टिकटॉक वीडियो में एक शख्स मुर्गे को फ्राई चिकन दिखाता है और चिकेन पीस देखकर मुर्गे के रिएक्शन ने लोगों को हैरान कर दिया. वीडियो में ये शख्स कहता है, ‘मेरे पास चिकेन का पीस है, आईए जेखते हैं क्या चिकेन को चिकेन पसंद आता है’.
चिकेन का लेग पीस देखते ही, मुर्गा उसको खाने लगता है और ऐसा देखकर उसका मालिक भी काफी हैरान हो जाता है और कहता है, ‘ये तुमने क्या किया, तुमने मुझे गुस्सा दिलाया है’. इस वीडियो को सबसे पहले lukemil4 नाम के टिकटॉक यूज़र ने पोस्ट किया है, जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो गया.
इससे पहले जोमैटो के डिलीवरी बॉय का वीडियो टिकटॉक पर खूब वायरल हुआ. ‘happy rider’ नाम से सोनू नाम के डिलीवरी बॉय की मासूम स्माइल पर यूज़र्स के साथ खुद जोमैटो और Lays जैसी बड़ी कंपनी भी फिदा हो गई. जोमैटो ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल फोटो सोनू की लगाई और लेज़ ने अपनी चिप्स की पैकेट पर सोनू की स्माइल छापी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 07, 2020, 10:29 IST