होम /न्यूज /तकनीक /प्ले स्टोर और एप्पल से हटा TikTok, लोग बोले- इसी वीडियो को देखकर सरकार ने किया बैन

प्ले स्टोर और एप्पल से हटा TikTok, लोग बोले- इसी वीडियो को देखकर सरकार ने किया बैन

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

गूगल ने मद्रास हाईकोर्ट के निर्देशों को पालन करते हुए ये कदम उठाया है. मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटॉक ...अधिक पढ़ें

    गुगल ने प्ले स्टोर से टिकटॉक ऐप को डिलीट कर दिया है, मतलब अब कोई भी गूगल प्ले स्टोर से टिकटॉक ऐप को डाउनलोड नहीं कर पाएगा. टिकटॉक पर बैन लगने से टिकटॉक यूजर्स निराश हैं तो कई लोग सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

    टिकटॉक के बैन होने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम शेयर हो रहे हैं. @grjain नाम के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद सरकार ने टिकटॉक पर बैन लगाया




    इसके अलावा भी कई फनी मीम इस सेयर किए जा रहे हैं. चलिए देखते हैं.











    बता दें कि गूगल ने मद्रास हाईकोर्ट के निर्देशों को पालन करते हुए ये कदम उठाया है. मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटॉक पर बैन लगाने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक एप पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बनाता है.

    ये भी पढ़ें: TIKTOK पर सुपरहिट हो गया गाना, तंग आकर सिंगर ने किया ये काम!

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Google, Social media, Tech news, Trending news, Viral story

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें