सैमसंग (Samsung) ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन गैलेक्सी M21 (Samsung Galaxy M21) की कीमत में फिर से कटौती कर दी है. कंपनी ने इसे 1,000 रुपये सस्ता कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब कंपनी ने इसकी कीमत कम की है, और इस बार भी कटौती फोन के दोनों वेरिएंट के लिए की गई है. सैमसंग गैलेक्सी M21 के बेस मॉडल 4GB+64GB वेरिएंट में 1 हज़ार रुपये की कटौती होने के बाद अब ग्राहक 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं, वहीं 6GB+128GB वेरिएंट को कंपनी ने 14,999 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब सस्ता होने के बाद इसे सिर्फ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
MSP की रिपोर्ट के मुताबिक अभी सैमसंग ने फोन की सस्ती कीमत को ऑफलाइन बाज़ार तक ही सीमित रखा है. सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट यानी कि ऑनलाइन ई-स्टोर और अमेज़न इंडिया पर अभी भी ये पहले जितनी कीमत में ही उपलब्ध है.
जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने अपने इस फोन को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया था. ये फोन दो कलर मिडनाइट ब्लू और रेवन ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.
गैलेक्सी M21 में 6.4 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोलूशन 1080×2340 पिक्सल है. फोन में Octavos-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग का ये नया फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन 64GB/128GB वेरिएंट के साथ आता है, जिसे USD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा
कैमरे की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन के फ्रंट में सैमसंग ने इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
(ये भी पढ़ें- बिना फोन उठाए WhatsApp, Signal और Telegram पर करें मैसेज का रिप्लाई, जानें आसान तरीका)
पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, VoLTE, 3G, WiFi, Bluetooth, GPS और USB Type C पोर्ट दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon, Samsung, Tech news