होम /न्यूज /तकनीक /इस Solar Generator से चलेंगे TV और लैपटॉप, लाइट जाने के बाद भी नहीं रुकेगा कोई काम

इस Solar Generator से चलेंगे TV और लैपटॉप, लाइट जाने के बाद भी नहीं रुकेगा कोई काम

इसकी क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है. ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं. (सांकेतिक फोटो)

इसकी क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है. ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं. (सांकेतिक फोटो)

जिस जनरेटर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है. यह छोटा और कॉम्पैक् ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

आपको ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर 10 से 15 हजार रुपये में मिल जाएगा.
यह छोटा और कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ पोर्टेबल भी है.
इसकी क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है.

नई दिल्ली. गर्मी के मौसम में बिजली गुल होने के समस्या बनी रहती है. कई बार तो दूरदराज के इलाकों में घंटों तक बिजली नहीं आती है. खास कर अगर शाम में काफी देर के लिए बजली चली गई तो ऐसे में लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाती है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो जाता है. साथ ही पूरा घर अंधेरे में डूब जाता है. ऐसे में लोगों को कैंडल लाइट या फिर अंधेरे में ही डिनर करना पड़ता है. पर आपको अब बिजली गुल होने के बाद परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अब मार्केट में Solar Generator उपलब्ध हैं, जो काफी किफायती रेट पर मिल रहे हैं. खास बात है कि यह इन्वर्टर से भी काफी सस्ता होता है. साथ ही इसमें बार-बार बैटरी बदलने की भी जरूरत नहीं है. ऐसे में यह आपके लिए शानदार होगा.

दरअसल, जिस जनरेटर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है. यह छोटा और कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ पोर्टेबल भी है. इस सोलर जनरेटर की डिजाइनिंग भी काफी शानदार है. इसे आप सूरज की रोशनी से भी चार्ज कर सकते हैं. चार्ज होने के बाद आप इसके जरिए पंखे, टीवी और बल्ब चला सकते हैं. ये घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- यात्रा को शानदार बना देंगे ये गैजेट्स, सफर करने से पहले पढ़ें यह खबर

100W to 110W, 18-24V/5A के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं
बात अगर इसकी कीमत की करें, तो ये आपको ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर 10 से 15 हजार रुपये में मिल जाएगा. वहीं, इसकी क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है. ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं. आप इस सोलर पैनल 100W to 110W, 18-24V/5A को साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Airtel लाया धांसू ऑफर, फ्री में लगाएगा ब्रॉडबैंड और डीटीएच कनेक्शन  

एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कैरी कर सकते हैं
इसके अलावा इसमें चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए हैं. इस चार्जिंग पोर्ट की सहायता से आप अपने मोबाइल या दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं. ये सोलर जनरेटर काफी पोर्टेबल हैं. इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए कैरी कर सकते हैं.

Tags: Solar Storm, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें