होम /न्यूज /तकनीक /ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब लंबे वीडियो अपलोड कर सकेंगे क्रिएटर्स

ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब लंबे वीडियो अपलोड कर सकेंगे क्रिएटर्स

ट्विटर (फाइल फोटो)

ट्विटर (फाइल फोटो)

ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अब लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. ट्विटर ने वीडियो पोस्ट के लिए वीडियो ड्यूरेशन बढ़ा दी है. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने वीडियो पोस्ट की समय सीमा बढ़ा दी है.
यूजर्स अब 60 मिनट की ड्यूरेशन तक का वीडियो अपलोड कर सकेंगे.
इससे पहले यूजर्स सिर्फ 10 मिनट की लेंथ वाला वीडियो अपलोड कर सकते थे.

नई दिल्ली. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ‘ट्विटर ब्लू’ के लॉन्च के साथ कई सुविधाओं में सुधार किया. इनमें से एक फीचर longer video upload है. अब ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं. यह फीचर वीडियो क्रिएटर्स के लिए होगा. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि वीडियो क्रिएटर्स अब 60 मिनट लंबी ड्यूरेशन वाला वीडियो अपलोड कर सकेंगे.

ट्विटर ब्लू युजर्स 1080 पिक्सरल रिजॉल्यूफशन और 2GB साइज की फाइल केवल वेब से 60 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं. फिलहाल यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा.

टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार नए अपडेट से पहले ट्विटर यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर केवल 512 एमबी साइज, 10 मिनट की लंबाई और 1080p रिजोलूशन तक के वीडियो ही अपलोड कर सकते थे.

यह भी पढ़ें- Twitter में आया नया फाइनेंशियल फीचर, अब प्लेटफॉर्म पर ही दिखेगा स्टॉक-क्रिप्टो का डेटा

व्यू काउंट फीचर
इससे पहले ट्विटर ने व्यू काउंट फीचर पेश किया था, जो यह दिखाता है और कितने लोगों ने किसी स्पेसिफिक ट्वीट को देखा है. हालांकि, यह सुविधा सभी वीडियो ट्वीट के लिए नहीं होगी. यह सुविधा कम्युनिटी ट्वीट्स, ट्विटर सर्किल ट्वीट्स और पुराने ट्वीट्स के लिए उपलब्ध नहीं होगी क्योंकि वीडियो में आपत्तिजनक कंटेंट होता है.

कैसे करता है काम
ट्विटर के अनुसार जब कोई यूजर्स आपके ट्वीट को देखता है, उसे एक व्यूज के रूप में गिना जाता है. चाहे वे आपके ट्वीट को होम पर देखे या फिर सर्च पर. आपको यदि कोई यूजर्स फॉलो नहीं करता और वो आपका ट्वीट देखता है तो उसे भी व्यू काउंट के रूप में माना जाएगा. यदि आप अपने ट्वीट को स्वंय भी देखते हैं, तो इसे भी व्यूय के रूप में गिना जाएगा.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Tweet, Twitter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें