ट्विटर
नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम कथित तौर पर डाउन हो गए हैं. वैश्विक स्तर पर हजारों लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. अमेरिका के यूजर्स ने सबसे अधिक आउटेज की सूचना दी है. कई ट्विटर यूजर्स ने बताया कि वे नए ट्वीट पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं. उनको पोस्ट करने पर एक एरर मैसेज मिल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है, ‘आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा पार कर चुके हैं.’
इस बारे में ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा कि वे इस इश्यू से अवगत हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. टीम ने कहा कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहा है. परेशानी के लिए खेद है. हम इस बारे में अवगत हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.
more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more words more… https://t.co/0mcFJ1wwZK
— Twitter (@Twitter) February 8, 2023
बता दें कि एलन मस्क ने अक्टूबर में कंपनी को संभालने के बाद से ट्विटर के कर्मचारियों को कम कर दिया है, जिससे कंपनी में इंजीनियरों की कमी हो गई. इससे ट्विटर की सेवा की व्यवहार्यता पर प्रभाव पड़ा है और उसे कई तरह की तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा है.
आउटेज ट्रैकर डाउनडिटेक्टर के मुताबिक ट्विटर पर गुरुवार को सुबह तीन बजे के आसपास लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह चार बजकर 23 मिनट पर सबसे ज्यादा 810 लोगों ने ट्विटर पर आ रही परेशानी को रिपोर्ट किया. ऐप पर 43 फीसदी यूजर्स, वेबसाइट पर 25 फीसदी और सर्वर कनेक्शन से जुड़ी 12% रिपोर्ट सामने आईं.
इस बीच आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी दो मेटा प्लेटफॉर्म – ट्विटर और फेसबुक के लिए यूजर ग्लिच रिपोर्ट में स्पाइक दिखाया है. 12,000 से अधिक फेसबुक यूजर्स ने एरर की सूचना दी और इंस्टाग्राम के लिए लगभग 7,000 लोगों ने आफटेज की जानकारी दी है. कुछ यूजर्स ने फेसबुक की ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा मैसेंजर में समस्याओं की भी सूचना दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Facebook, Instagram, Tech news, Tech News in hindi, Twitter