ट्विटर (Twitter) नया प्राइवेसी फीचर लाने पर काम कर रहा है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल नेटवर्क प्लान में पुराने ट्वीट को आर्काइव करने का ऑप्शन आएगा, जिससे कि एक समय (30 दिन, 60 दिन या 90 दिन) के बाद ये दूसरे यूज़र्स को न दिखाई दे. इसके अलावा इसमें ये भी ऑप्शन आएगा, जिससे ट्विटर पर लिमिट सेट की जा सकेगा कि कौन सा ट्वीट लोग देख सकें, और कैसे बिना ब्लॉक किए फॉलोअर को रिमूव कर सकें.
ब्लूमबर्ग ने फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि ये नया फोन ‘Social Privacy’ के तौर पर आता है, जिसका मकसद ट्विटर पर लोगों को एंगेज करना है. ट्विटर की इंटरनल रिसर्च से पता चला है कि कुछ यूज़र्स को ये भी नहीं पता होता कि उनका अकाउंट पब्लिक है या प्राइवेट.
हाल ही में पता चला है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगा, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर गलत कंटेंट को चिह्नित कर सकेंगे. ट्विटर का ये प्रयास अपने प्लैटफॉर्म में भ्रामक जानकारियों को कम करना है.
ट्विटर ने बंद किया वेरिफिकेशन प्रोग्राम
Twitter ने अपने अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम को रोक दिया है. कंपनी ने बताया कि उन्हें अभी अपने एप्लिकेशन और रिव्यू प्रोसेस में सुधार करना है. ट्विटर ने पिछले महीने ही माना था कि उसने कुछ अकाउंट्स को स्थायी तौर पर सस्पेंड किया है, जिसे उसने गलती से वेरिफाईड अकाउंट घोषित कर दिया था. कंपनी ने एक ट्वीट के ज़रिए बताया कि, ‘हमने वेरिफिकेशन के लिए एप्लिकेशन पर अस्थायी रूप से रोक लगा दिया है ताकि हम अपने एप्लिकेशन और रिव्यू प्रोसेस में सुधार कर सकें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |