होम /न्यूज /तकनीक /Twitter के साथ हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए Elon Musk के तोते, खड़ी हो गई एक नई मुश्किल

Twitter के साथ हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए Elon Musk के तोते, खड़ी हो गई एक नई मुश्किल

ट्विटर का सोर्स कोड लीक हो गया है.

ट्विटर का सोर्स कोड लीक हो गया है.

जब से एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया है, तब से ये लगातार सुर्खियोंं में बना हुआ है. अब कंपनी एक नई मुश्किल में फंसी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ट्विटर का सोर्स कोड का कुछ हिस्सा लीक हो गया है.
ट्विटर का मानना है कि सोर्स कोड का लीक होना कंपनी की कॉपीराइट का उल्लंघन है.
ट्विटर ने कैलिफोर्निया के नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लीगल डॉक्यूमेंट फाइल किया है.

एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद ये काफी चर्चा में है.  इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर में थोड़ी खलबली मच गई है. दरअसल ट्विटर का सोर्स कोड का कुछ हिस्सा लीक हो गया है. ट्विटर ने कैलिफोर्निया के नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लीगल डॉक्यूमेंट फाइल किया है, जिसके मुताबिक ट्विटर ने लीक हुए सोर्स कोड को हटाने की मांग की है.

मिली जानकारी के मुताबिक ट्विटर के लीक हुए सोर्स कोड को GitHub पर पोस्ट किया गया है. बता दें कि गिटहब सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए एक इंटरनेट होस्टिंग सर्विस है. फिलहाल कंपनी ने कोर्ट की बात मानते हुए सोर्स कोड को हटा दिया है.

ट्विटर का मानना है कि सोर्स कोड का लीक होना कंपनी की कॉपीराइट का उल्लंघन है. इसलिए ट्विटर ने कोर्ट से कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले की पहचान करने की मांग की है, जिसने ट्विटर के परमिशन के बिना गिटहब पर ट्विटर सोर्स कोड को पोस्ट कर दिया है.

अप्रैल से ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे
इसके अलावा हाल ही साफ हो गया है कि ब्लू टिक वाले यूज़र्स को अब जल्द ही पैसे चुकाने होंगे. टि्वटर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से ब्लू टिक होल्डर्स को पैसे चुकाने होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर सभी पुराने वेरीफाइड अकाउंट के ब्लू टिक को हटा देगा.

अब तक ये बात कंफर्म नहीं हुई थी कि ये किस तारीख से लागू की जाएगी, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि 1 अप्रैल से टि्वटर ब्लू टिक के लिए पैसे चार्ज करने लगेगा. हालांकि ये कंफर्म नहीं हुआ है कि भारत में टि्वटर यूज़ करने वाले ब्लू टिक होल्डर्स को कितनी कीमत खर्च करनी होगी.

बता दें कि कंपनी ने कुछ देशों में वेरिफिकेशन फीस की कीमत को घटा दिया है. कुछ देशों में ब्लू टिक के लिए कंपनी यूज़र्स से 7 डॉलर वसूल कर रही है, जिसके बाद उनकी प्रोफाइल को ब्लू टिक से वेरिफाई कर दिया जा रहा है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें