ऐप आधारित टैक्सी सेवा उबर ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपनी प्रारंभिक स्तर की सेवा ‘उबर गो’ का किराया बढ़ा दिया है. अमेरिकी कंपनी ने यात्रा के समय का शुल्क एक रुपए प्रति मिनट से बढ़ाकर डेढ़ रुपए प्रति मिनट कर दिया है.
उबर गो के लिए कंपनी 20 किलोमीटर तक छह रुपए प्रति किलोमीटर और उसके बाद 12 रुपए प्रति किलोमीटर किराया लेती है. बेस किराया 60 रुपए होगा. ‘उबर पूल’ और ‘उबर एक्स’ के लिए भी यात्रा समय का शुल्क बढ़ाकर डेढ़ रुपए प्रति मिनट कर दिया गया है.
इस बारे में जब उबर प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘पांच जनवरी, 2017 से हमने दिल्ली, एनसीआर में अपने किराये में कुछ बदलाव किए हैं, ताकि दिल्लवासियों की बेहतर सेवा कर सकें.’’ भारत के 29 शहरों में सेवा दे रही उबर भारत को अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार मानती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 07, 2017, 15:31 IST