U&i के पीटर सीरीज बीटी स्पीकर और माय बीट्स सीरीज स्मार्टवॉच लॉन्च
नई दिल्ली. भारत के आधुनिक गैजेट एक्सेसरी और कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड U&i ने दो नए गैजेट्स लॉन्च किए हैं. इनमें माय बीट्स सीरज स्मार्टवॉच और पीटर सीरीज वायरलैस बीटी स्पीकर शामिल हैं. दोनों प्रोडक्ट्स का उद्देश्य यूजर्स की लाइफ स्टाइल, हेल्थ और मनोरंजन को बेहतर बनाना है. दोनों ही प्रोडक्ट काफी शानदार हैं और शानदार फीचर के साथ आते हैं.
U&i माय बीट्स स्मार्टवॉच की कीमत 3,699 रुपये है, जबकि कंपनी ने पीटल वायरलैस बीटी स्पीकर को 1,199 रुपये की कीमत पर पेश किया है. इन प्रोडक्ट्स पर कंपनी 6 महीने की वारंटी भी गदे रही है. इन्हें U&i के सभी आउटलेट्स और देशभर के लीडिंग रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
माई बीट सीरीज स्मार्टवॉच
माई बीट सीरीज स्मार्टवॉच की बात करें, तो स्मार्टवॉच एक बड़े स्क्वायर डायल के साथ आती है, जिसमें कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. डायल एक प्रीमियम एल्यूमीनियम मिक्स धातु फ्रेम में लगाया गया है. इसकी स्ट्रिप सॉफ्ट सिलिकॉन से बनी है. वॉच कई स्पोर्ट्स ट्रैकिंग सुविधाओं और एक्टिविटी मोड जैसे कि एक पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, इनडोर वॉक और साइकिलिंग के साथ आती है. वॉच में सभी आवश्यक सेंसर जैसे हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग भी दी गई है.
इसके अलावा वॉच में एक अलार्म रिमाइंडर, मैसेज और क्लास रिमाइंडर फीचर भी मिलता है. साथ ही इसमें फाइंड माई फोन सपोर्ट भी दिया गया है. ऐसे में अगर आप अपने फोन को कहीं रखकर भूल गए हैं तो स्मार्टवॉच की मदद से आप अपने फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं. यह ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगी.
पीटर वायरलैस बीटी स्पीकर
पीटर वायरलैस बीटी स्पीकर को आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. यह पोर्टेबल और पावरफुल स्पीकर अपने आप में परफेक्ट एंटरटेनमेन्ट डिवाइस है जो 8 घंटे की बैटरी लाइफ और कूल डिजाइन के साथ 7W का पावर आउटपुट देता है. यह स्पीकर बिल्ट-इन मोबाइल स्टैंड के साथ आता है, जिससे आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
कंपनी ने इसे दो आकर्षक कलर में लॉन्च किया है. ग्रीन और यैलो कलर में उपलब्ध यह स्पीकर काफी पोर्टेबल है. आप इसे अपने बैकपैक में रखकर इसे कहीं भी ले जा सकते हैं और जब चाहें, जहां चाहें एंटरटेनमेन्ट का लुत्फ़ उठा सकते हैं. इसे आप अपने बैडरूम, वर्क डेस्क या कार में रख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Technology