एंड्रॉयड पर One-Handed Mode करें इस्तेमाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली. मल्टीटास्किंग के दौरान अपने फोन को कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में आप एंड्रॉयड के वन-हैंडेड मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब तक आप फोन की स्क्रीन छोटी न हो या हाथ बड़े न हों, तब तक यह फोन को कंट्रोल करने का सबसे शानदार तरीका है. आपको अपने फोन को बेहचर ढंग से नियंत्रित करने के लिए दोनों हाथों का उपयोग करना होगा. वन-हैंडेड मोड के साथ एंड्रॉयड यूजर्स स्क्रीन के नीचे स्वाइप कर सकते हैं और फोन के निचले आधे हिस्से से सब कुछ एक्सेस कर सकते हैं.
जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है, उनके लिए यह एक बेहतरीन एक्सेसिबिलिटी फीचर भी है. यह ट्रिक एंड्रॉयड टैबलेट और उनकी बड़ी स्क्रीन पर भी काम करेगी. वन-हैंडेड मोड का उपयोग करने के लिए Android यूजर्स को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके फोन में नेविगेशन जेस्चर एनेबल हो. यह अधिकांश एंड्रॉयड फोन के लिए स्टैंडर्ड सिस्टम है, लेकिन अगर आपके फोन या टैबलेट स्क्रीन में बैक बटन, होम बटन और स्क्वायर ओवरव्यू बटन नीचे है, तो आपको इसकी सेटिंग ऐप में बदलाव करना होगा.
बता दें कि आज मार्केट में अलग-अलग ब्रांड के एंड्रॉयड फोन उपलब्ध हैं. हर एंड्रॉयड फोन एक दूसरे से थोड़ा अलग होता है. एक फोन का मेनू दूसरे मेनू से के समान नहीं दिखाई देता है और इनके काम करने का तरीका भी एक दूसरे से अलग होता है.
एंड्रॉयड वन-हैंडेड मोड का उपयोग कैसे करें
एंड्रॉयड वन-हैंडेड मोड का इस्तेमाल करने के लिए फोन के सिस्टम की सेटिंग्स पर टैप करें. इसके बाद वन-हैंडेड मोड चालू करें. अब फोन के नीचे की ओर स्वाइप करें.
आसानी से बंद होगा मोड
अगर आप आईफोन यूज करते थे और iPhone से एंड्रॉयड पर मूव कर रहे हैं, तो आप वन-हैंड वाले मोड आपको फोन की रीचैबिलिटी सेटिंग्स के समान होगा. याद रखें कि आप अनुबंधित स्क्रीन के ऊपर कहीं भी दबाकर वन-हैंडेड मोड को बंद कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Android, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks