ऐपल iOS और iPadOS में मिली खामियां
नई दिल्ली. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) द्वारा जारी एक एडवाइजरी के अनुसार ऐपल iOS और iPadOS में कई खामियों की सूचना मिली है. यह खामियां स्कैमर्स को संवेदनशील जानकारी तक एक्सेस हासिल करने, मनमाने कोड को Execute करने और इंटरफेस की स्पूफिंग करने की अनुमति दे सकती है. एडवाइजरी के अनुसार Apple iOS 16.1, 16.0.3 से पहले के Apple iOS वर्जन और 16 से पहले के iPadOS वर्जन में CVE-2022-42827 खामियां पाई गई हैं.
प्रभावित डिवाइस की सूची में ऐपल आईफोन 8 और उसके बाद के आईपैड प्रो कॉल मॉडल, आईपैड एयर थर्ड जनरेशन और उसके बाद के मॉडल, आईपैड 5th जनरेशन और उसके बाद के मॉडल और आईपैड मिनी 5th जनरेश और उसके बाद के मॉडल शामिल हैं.
Apple डिवाइस में खामियां क्यों मौजूद हैं?
सीईआरटी-इन ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि ये खामियां ऐपल iOS और आईपैडओएस में मौजूद हैं. यह खामियां Apple मोबाइल फाइल इंटिग्रेटी कंपोनेंट में अनुचित सिक्योरिटी मैनेजमेंट, Ave वीडियो एन्कोडर component की अनुचित जांच, CrNetwork के गलत वैलिडेशन, GPU ड्राइवर की मेमोरी हैंडलिंग ठीक न होने, IOHID मेमोरी क्रप्ट होने, IOKit में फ्री इश्यू और रेस कंडीशन इश्यू के बाद उपयोग करने, कर्नेल की मेमोरी हैंडलिंग और आउट-ऑफ-बाउंड राइट इश्यू होने और PDF में WebKit का फ्री में उपयोग करने से हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- ऐपल ने iPadOS 16 का अपडेट जारी किया, आईपैड में मिलेंगे कई नए फीचर्स
iPhone यूजर्स कैसे होंगे प्रभावित?
सीईआरटी-इन के मुताबिक इन खामियों का इस्तेमाल विशेष रूप से तैयार की गई फ़ाइल या एप्लिकेशन ओपन करने लिए किया जा सकता है. इन खामियों के जरिए स्कैमर्स यूजर्स की संवेदनशील जानकारी तक एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं, मनमाना कोड एग्जिक्यूट कर सकते हैं और इंटरफेस एड्रेस की स्पूफिंग कर सकते हैं.
क्या करें यूजर्स?
सीईआरटी-इन ने अपनी एडवाइजरी में यूजर्स को अपने डिवाइस अपडेट करने की सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि आईफोन यूजर्स अपने डिवाइस को ऐपल सिक्योरिटी अपडेट में दिए गए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ तुरंत अपडेट करें.
.
Tags: Apple, Iphone, Tech news, Tech News in hindi, Technology