होम /न्यूज /तकनीक /गदर मचा रहा है ऑफर, iPhone 14 पर इतनी बड़ी छूट कि हर कोई खरीदने के लिए तैयार! ग्राहकों की मौज

गदर मचा रहा है ऑफर, iPhone 14 पर इतनी बड़ी छूट कि हर कोई खरीदने के लिए तैयार! ग्राहकों की मौज

iPhone 14 पर बंपर छूट.

iPhone 14 पर बंपर छूट.

अगर आप नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कंपनी काफी अच्छी डील लाई है. आईफोन 14 को ग्राहक बड़े डिस्काउंट पर खर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आईफोन की महंगी कीमत की वजह से हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है.
ऐपल के लेटेस्ट आईफोन का वैलेंटाइन वीक पर काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.
Apple आईफोन 14 को पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था.

अगर आप इस वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) पर अपने चाहने वाले को अच्छा सा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो लिस्ट में आईफोन 14 रख सकते हैं. कंपनी ने इस लेटेस्ट फोन पर बंपर डिस्काउंट देने का ऐलान कर दिया है. ग्राहक इस छूट का फायदा ऐपल के थर्ड-पार्टी सेलर Imagine के ज़रिए पा सकते हैं. यहां से ऐपल के कई प्रोडक्ट्स को काफी सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है, जिसमें से एक आईफोन 14 भी है.

ऐपल आईफोन 14 को पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन Imagine सेल ऑफर के तहत ग्राहकों को इसपर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाए रहा है.

ये भी पढ़ें- टीवी-पंखा सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, चार्ज करने के लिए न बिजली चाहिए न तेल

खास बात ये है कि इसे HDFC बैंक कार्ड के ज़रिए 4,000 रुपये के कैशबैक के साथ भी खरीदा जा सकता है. यानी इसकी कीमत और भी कम हो गई है. सभी डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 69,900 रुपये में घर ला सकते हैं.

काफी खास हैं इसके फीचर्स
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है. ये 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कंपनी ने इस लेटेस्ट आईफोन 14 में A 15 चिप मिलता है.

कैमरे के तौर पर आईफोन 14 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा 12 मगापिक्स्ल का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है, जो कि फ़्लैश लाइट के साथ आता है. वहीं फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है, जो ऑटो फोकस फीचर के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर Delete हुए मैसेज को पढ़ें, बहुत कम लोगों को पता है ये जुगाड़, Risky भी नहीं

आईफोन 14 में नया iOS 16 मिलता है. यह एक 5G फोन है. बैटरी के तौर पर आईफोन 14 की बैटरी से 20 घंटे के वीडियो प्लेबैक के साथ आती है. iPhone 14 का वजन 172 ग्राम है. इसमें 5G, Wi-Fi, डुअल सिम, ब्लूटूथ, GPS और एक लाइटनिंग पोर्ट का सुपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए मिलता है.

Tags: Apple, Iphone, Mobile Phone, Smartphone, Tech news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें