स्माइल को लेकर वायरल (viral video) हो रहे डिलीवरी बॉय 'सोनू' (delivery boy sonu) इंटरनेट पर सेंसेशन बन गए हैं. हर तरफ जोमैटो (zomato) के इस ‘हैप्पी राईडर’ (happy rider) की चर्चा हो रही है. स्माइल से सबके दिल पर छा जाने वाले सोनू की मासुमियत को देख जोमैटो ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर उसकी फोटो लगा ली और अब इसकी मुस्कान को देख लेज़ इंडिया (Lays India) ने अपने चिप्स की पैकेट पर इसका फोटो छाप दिया है.
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लेज़ ने लिखा, ‘एक स्माइल करोड़ों का दिल जीत सकती है, क्यों जोमैटो’. साथ में लिखा ‘बस SmileDekeDekho Soukismile’.
(ये भी पढ़ें- Jio का सस्ता ऑफर! 199 के रिचार्ज पर पाएं 42GB डेटा, फ्री कॉलिंग भी...)
कैसे वायरल हुआ ‘सोनू’
सोनू का वीडियो सबसे पहले TikTok के danishansari81 अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद ये बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर पर तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो में डिलीवरी बॉय की स्माइल की सबने खूब तारीफ की, साथ ही ये भी कहा गया कि कम सैलरी में भी वो कितना पॉजिटिव है.
(ये भी पढ़ें-Xiaomi-सैमसंग नहीं ये है दुनिया का सबसे ज़्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, देखें टॉप 10 की लिस्ट)
वीडियो में सोनू दानिश के कुछ सवालों के जवाब दे रहा है. जब दानिश सोनू से उसकी कमाई के बारे में पूछता है तो वह बताता है कि वह 12 घंटे काम करता है और इसके लिए उसे इंसेंटिव मिलाकर 350 रुपये मिलते हैं. उसके बाद खाने को लेकर पूछने पर सोनू कहता है कि, हां जो ऑर्डर कैंसिल होता है वो उसका हो जाता है. आगे सवाल का जवाब देते हुए सोनू कहता है कि कंपनी से कोई परेशानी नहीं है.
(ये भी पढ़ें- Samsung के 3 सबसे धांसू 5G फोन पर भारी छूट! मिल रहा है 5 हज़ार से ज़्यादा का फायदा)
कंपनी पैसा और खाना, दोनों टाइम से देती है. जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो वायरल होने पर जोमैटो इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी फोटो लगा ली, और लिखा 'अब ये अकाउंट ‘happy rider’ के लिए फैन अकाउंट की तरह काम करेगा.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp की प्राइवेट Chat को फिंगरप्रिंट से करें Lock, कोई नहीं कर पाएगा ताक-झांक)undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: TikTok, TikTok Video
FIRST PUBLISHED : March 01, 2020, 09:15 IST