vivo T1 Pro Sale on Flipkart: वीवो ने 4 मई को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Vivo T1 Pro और Vivo T1 44 W लॉन्च किए हैं. वीवो टी1 प्रो 5जी स्मार्टफोन अब बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर की जा रही है. फ्लिपकार्ट के अलावा यह फोन वीवो ई-स्टोर और देश में अधिकृत रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है.
वीवो टी1 प्रो 5जी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 778जी (Snapdragon 778G) प्रोसेसर, 66W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन दो वैरिएंट में पेश किया गया है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 24,999 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट के दाम 23,999 रुपये हैं.
vivo T1 44W तीन वैरिएंट में पेश किया गया है. 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें- 20 मई को लॉन्च होगी Infinix Note 12 Series, मार्बल स्टूडियोज बना है पार्टनर
फ्लिपकार्ट की सेल में बंपर छूट
फ्लिपकार्ट की सेल में इस फोन पर और भी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 1750 रुपये की छूट मिल रही है. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर 2500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (SBI Bank Debit Card) पर 2500 रुपये की छूट दी जा रही है. आप इस फोन को 867 रुपये की मासिक किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर में इस फोन पर 13,000 रुपये की छूट मिल रही है.
Vivo T1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो टी1 प्रो 5जी स्मार्टफोन दो रंग टर्बो ब्लैक और टर्बो सियान में उपलब्ध है. फोन में 1080×2404 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है. डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. वीवो टी1 प्रो 5जी में जेड-एक्सिस लीनियर मोटर, अल्ट्रा गेम मोड और 4डी गेम वाइब्रेशन भी शामिल है. गेमिंग के लिए अल्ट्रा गेम मोड और Multi Turbo 5.5 भी मिलता है.
[mobileID=”rplFcdTvNnK” mobileBrand=”Vivo” mobileName=”Vivo Y15C” mobileDisplay=”quickView”]
फोटोग्राफी के लिए वीवो टी 1 प्रो 5 जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Smartphone, Tech news, Vivo