लॉन्च से पहले लीक हुई Vivo V20 Pro की कीमत, खरीदने से पहले जान लें ये ऑफर्स

Vivo V20 Pro
भारत में Vivo V20 Pro लॉन्च होने से पहले ही कीमत समेत इस पर मिलने वाले ऑफर्स तक की जानकारी लीक हो गई है. वीवो वी 20 प्रो ऑफलाइन स्टोर (Offline Store) पर भी प्री-बुकिंग (Pre-Booking) के लिए उपलब्ध है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 23, 2020, 9:07 PM IST
नई दिल्ली. वीवो वी20 प्रो ( Vivo V20 Pro) के भारत में लॉन्च से पहले ही कीमत (Price) लीक हो गई है. इस चीनी फोन की कीमत लगभग 30 हजार बताई गई है. साथ ही वीवो के इस मॉडल के लॉन्चिंग से पहले ही इसके ऑफर्स (Offers) के बारे में जानकारी लीक होने की खबर है. ऑफर्स को लेकर कंपनी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि वीवो वी 20 प्रो ऑफलाइन स्टोर (Offline Store) पर भी प्री-बुकिंग (Pre-Booking) के लिए उपलब्ध है. आइए जानते हैं जानते हैं वीवो वी20 प्रो पर क्या ऑफर्स मिल रहे हैं.
वीवो वी20 प्रो ऑफर्स
लीक हुई खबरों के मुताबिक, वीवो वी20 प्रो पर आईसीआईसी बैंक (ICICI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of India) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से प्री-बुकिंग पर 10 फीसदी का कैशबैक ऑफर मिल रहा है. वहीं, इस मॉडल पर ऑफलाइन स्टोर ईएमआई (EMIs) की पेशकश कर रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो वीवो वी20 प्रो की भारत में कीमत 29,999 रुपये होगी. बता दें कि वीवो वी20 की को 24,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें: 35 साल बाद भी Super Mario गेम का जबरदस्त क्रेज, ढेड़ करोड़ में बिकी कॉपीवीवो वी20 प्रो फीचर्स
चीनी कंपनी का यह एडवांस मॉडल 6.44 इंच फुल एचडी+एम्लॉयड डिस्प्ले से लैस है. रेज्युलेशन की बात करें तो वो 2400X1080 पिक्सल का है. इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा है जिसमें चौड़ी नॉच स्क्रीन दी गई है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी वैरियंट में मौजूद है. बता दें कि फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकती है. फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G है. यह मॉडल एंड्रॉय्ड 10 बेस्ड फनटच ओएस 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इसमें 4000mAh की बैटरी साथ इसमें 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्टर भी है.
यह भी पढ़ें: महंगा होने जा रहा आपके मोबाइल का रिचार्ज प्लान, अगले महीने से बढ़ सकता है टैरिफ
वीवो वी20 प्रो कैमरा
वीवो वी 20 प्रो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर से लैस है. इसमें 44MP और 8 MP के दो सेल्फी कैमरे है. कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस (GPS) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (USB Tyep C-Port) हैं.
वीवो वी20 प्रो ऑफर्स
लीक हुई खबरों के मुताबिक, वीवो वी20 प्रो पर आईसीआईसी बैंक (ICICI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of India) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से प्री-बुकिंग पर 10 फीसदी का कैशबैक ऑफर मिल रहा है. वहीं, इस मॉडल पर ऑफलाइन स्टोर ईएमआई (EMIs) की पेशकश कर रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो वीवो वी20 प्रो की भारत में कीमत 29,999 रुपये होगी. बता दें कि वीवो वी20 की को 24,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें: 35 साल बाद भी Super Mario गेम का जबरदस्त क्रेज, ढेड़ करोड़ में बिकी कॉपीवीवो वी20 प्रो फीचर्स
चीनी कंपनी का यह एडवांस मॉडल 6.44 इंच फुल एचडी+एम्लॉयड डिस्प्ले से लैस है. रेज्युलेशन की बात करें तो वो 2400X1080 पिक्सल का है. इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा है जिसमें चौड़ी नॉच स्क्रीन दी गई है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी वैरियंट में मौजूद है. बता दें कि फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकती है. फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G है. यह मॉडल एंड्रॉय्ड 10 बेस्ड फनटच ओएस 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इसमें 4000mAh की बैटरी साथ इसमें 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्टर भी है.
यह भी पढ़ें: महंगा होने जा रहा आपके मोबाइल का रिचार्ज प्लान, अगले महीने से बढ़ सकता है टैरिफ
वीवो वी20 प्रो कैमरा
वीवो वी 20 प्रो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर से लैस है. इसमें 44MP और 8 MP के दो सेल्फी कैमरे है. कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस (GPS) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (USB Tyep C-Port) हैं.