होम /न्यूज /तकनीक /सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ Vivo Y02s! मिलेंगे 2 कैमरे, 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग

सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ Vivo Y02s! मिलेंगे 2 कैमरे, 5000mAh बैटरी और 10W चार्जिंग

Vivo Y02s लॉन्च हो गया है.

Vivo Y02s लॉन्च हो गया है.

वीवो Y02s लॉन्च हो गया है. फोन में 6.51 इंच का हालो फुल व्यू डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी वाला है. इसमें मीडियाटेक Helio P ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वीवो Y02s को लॉन्च कर दिया गया है, और इसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है.
वीवो Y02s में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

वीवो Y02s को लॉन्च कर दिया गया है, और इस फोन को कंपनी के ग्लोबल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. बता दें कि इस फोन को फिलिपींस में पेश किया गया है. इस फोन में 6.51 इंच का हालो फुल व्यू डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी वाला है. इसमें मीडियाटेक Helio P35 SoC और सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है. ये फोन वीवो Y01 का सक्सेसर फोन है, जिसे मई में लॉन्च किया गया था.

वीवो Y02s को PHP 6,499 रुपये में लॉन्च किया गया है, जो कि करीब 9,250 रुपये बनता है. ये कीमत 3जीबी, 32जीबी स्टोरेज मिलती है. ये फोन फ्लोराइट ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.

(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर जल्द आएंगे ये 5 ज़बरदसत फीचर्स! बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज़)

कैसे हैं बजट फोन के स्पेसिफेकेशंस

वीवो Y02s में 6.51 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) हेलो फुल व्यू आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. डिस्प्ले में आई प्रोटेक्शन मोड और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है. ये फोन 3GB रैम और मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ आता है.

वीवो Y02s में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. साथ में एक एलईडी फ्लैश भी मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वीवो ने इस फोन में 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया है. लेकिन स्टोरेज को SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है. वीवो Y02s में डू नॉट डिस्टर्ब और ई-स्पोर्ट्स मोड जैसे अल्ट्रा गेम मोड फीचर भी फोन में दिए गए हैं.

(ये भी पढ़ें- Jio का धमाकेदार प्लान! एक बार रिचार्ज करा कर पूरे साल पाएं फ्री कॉलिंग, एक्सट्रा 75GB डेटा)

मिलेगी 5000mAh बैटरी

पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन पर 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एक USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है.

Tags: Mobile Phone, Tech news, Vivo

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें