Vivo Y75 Smartphone Price and Specifications: स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज कंपनी वीवो ने वाई सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Y75 भारत में लॉन्च कर दिया है. वीवो वाई 75 स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सुपर नाइट रियर कैमरा दिया गया है. वीवो का नया फोन MediaTek Helio G96 चिपसेट के साथ अल्ट्रा-लाइटवेट डिजाइन में पेश किया गया है.
वीवो वाई 75 फोन को 25,999 रुपये की रेंज में पेश किया गया है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन पर 19 परसेंट का ऑफर डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसे 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वीवो वाई 75 स्मार्टफोन की बिक्री पर आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 1500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. यह ऑफर 31 मई 2022 तक जारी रहेगा. इस फोन को फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर से खरीदा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें- 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आया OnePlus Nord 2T 5G, जानें कीमत और फीचर्स
वीवो वाई 75 फोन के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y75 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. फोन में मीडियाटेक (MediaTek) Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड Fun Touch OS 12 मिलता है.
फोन में पावर बैकअप के लिए 4050mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी 44W Flash Charge सपॉर्ट करती है. इसकी मदद से फोन को मिनटों में चार्ज किया जा सकता है. फोन 30 मिनट में जीरो से 65 फीसदी चार्ज हो जाए. फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है.
[mobileID=”rplFcdTvNnK” mobileBrand=”Vivo” mobileName=”Vivo Y15C” mobileDisplay=”quickView”]
धांसू कैमरा
वीवो वाई75 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ में 8MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी और वीडियो के लिए फोन के फ्रंट में 44MP आई ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. इस फोन में अल्ट्रा-वाइड नाइट, AI एक्स्ट्रीम नाइट, डबल एक्सपोजर और विडियो फेस ब्यूटी जैसे फीचर भी दिए गए हैं.
Vivo Y75 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
– 6.44-इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले
– MediaTek Helio G96 प्रोसेसर
– 44MP AF सेल्फी कैमरा
– 50 एमपी का सुपर नाइट प्राइमरी कैमरा
– 4050mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Smartphone, Tech news, Vivo