वोडाफोन (Vodafone) अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आया है, जिसमें यूजर को 3GB डेटा हर दिन दिया जाएगा. कंपनी के इस प्लान की कीमत 569 रुपये है, जिसकी वैलिडिटी 84 दिनो (लगभग 3 महीने) की है. Vodafone के इस नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स 84 दिनों की वैलिडिटी, 3 जीबी डेली डेटा के अलावा कई और बेनिफिट भी मिलेंगे. आइए जानते हैं पूरा ऑफर...
प्लान में कुल 252GB डेटा
569 रुपये के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है. हर दिन 3GB के हिसाब से इसमें कुल 252GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही इसमें यूज़र्स को Vodafone Play की भी सुविधा दी जा रही है, जिसे डाउनलोड करके यूज़र्स लाइव टीवी चैनल्स के साथ-साथ कई ओटीटी प्लेटफॉर्म कंटेंट भी देख सकते हैं.
(ये भी पढ़ें- इन 7 App में मिला खतरनाक वायरस, लिस्ट में Alarm, Calculator जैसी ऐप शामिल)
ऐसा ही है Airtel का 558 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन का ये नया प्लान एयरटेल के 558 रुपये के प्लान की तरह ही है. इसमें भी यूज़र को हर दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100SMS की सुविधा दी जाती है. एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp Group का ऐसा नाम रखने पर बैन हो रहे हैं यूज़र्स)
बीएसएनएल भी दे रहा है हर दिन 3GB डेटा
BSNL ने हाल ही में 997 रुपये का प्लान पेश किया है. इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर रोज 3 GB डेटा दिया जा रहा है. साथ ही इसमें हर रोज़ 100 एसएमएस की सुविधा भी मौजूद है. एयरटेल और वोडाफोन के मुकाबले इस प्लान की कीमत थोड़ी ज़्यादा है, तो उस हिसाब से BSNL की वैलिडिटी भी ज़यादा दिनों के लिए है.
(ये भी पढ़ें- BSNL का ज़बरदस्त प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन मिलेगा 3GB इंटरनेट डेटा)
इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिन की रखी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस प्लान को केरल सर्किल में ही लागू किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Tech news hindi, Vodafone, Vodafone-Idea merger
FIRST PUBLISHED : November 12, 2019, 14:13 IST