वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए वीकेंड डेटा रोलओवर (Weekend Data Rollover) सिस्टम को पेश किया है. इस सिस्टम के जरिए कंपनी के यूजर्स अपने प्रतिदिन बचे डेटा का इस्तेमाल एक साथ वीकेंड पर कर सकते हैं. इससे पहले यूजर्स का जो डेली डेटा बच जाता था, वह बेकार चला जाता था.
यह ऑफर 249 रुपये या उससे ऊपर के रिचार्ज के साथ ही उपलब्ध है. इसमें 2,595 रुपये तक का रिचार्ज भी शामिल है. वोडाफोन आइडिया से जुड़े नए यूजर भी अनलिमिटेड डेली कोटा वाले रिचार्ज के साथ इस सिस्टम का फायदा उठा सकेंगे.
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्कीम को लिस्ट कर दिया गया है. यह स्कीम 19 अक्टूबर से वीआई यूजर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, Vi 405 Plan के साथ ऑफर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसमें आपको एक साल का Zee5 Premium सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा.
हाल ही में वोडाफोन आइडिया और नासकॉम फाउंडेशन ने देश में महिला सुरक्षा के लिए ऐप आधारित समाधान उपलब्ध कराते हुए 'माई अंबर' (My Ambar) ऐप पेश की थी. दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि 'कनेक्टिंग फॉर गुड प्रोग्राम' (अच्छे कार्य के लिए जुड़ाव) के तहत विकसित की गई 'माई अंबर' ऐप का उद्देश्य महिलाओं की उनके खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर समझ विकसित करने और आवाज उठाने में मदद करना है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 24, 2020, 17:36 IST