ओएलईडी टीवी की कीमत थोड़ी सी ज्यादा होती है. image-canva
नई दिल्ली. एक समय ऐसा था जब लोग मनोरंजन के साधन के रूप में केवल टीवी ही देखते थे. लेकिन आज के समय में लोगों के पास कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैब और अन्य कई चीजें उपलब्ध हैं. पुराने समय में टीवी के बहुत सारे विकल्प नहीं थे. लेकिन अब मार्केट में एलईडी, एलसीडी और ओएलईडी टीवी उपलब्ध है. ऐसी स्थिति में यह तय कर पाना काफी मुश्किल होता है कि आखिर इनमें से कौन ज्यादा सही है. क्या आप भी एक स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं.
स्मार्ट टीवी की जगह आप ओएलईडी टीवी खरीद कर मनोरंजन के भरपूर मजा ले सकते हैं. सोनी सैमसंग और एलजी जैसी मशहूर कंपनियां इस सेगमेंट में बहुत सारी टीवी लॉन्च कर चुकी है.
Sony A90J
सोनी A90J एक OLED टीवी है. इसकी कीमत के साथ ही फीचर्स भी काफी दमदार है. 4K अल्ट्रा एचडी स्क्रीन में मूवीस और वेब सीरीज बहुत रियलिस्टिक नजर आती है. इसमें हर वह सुविधा मिलती है जिसकी लोगों ने अभी तक कल्पना की है. कंपनी ने इसे बीते वर्ष यानी 2021 में लॉन्च किया था.
55 इंच की इस स्मार्ट टीवी में गूगल टीवी के साथ ही Alexa से कंट्रोल करने की सुविधाएं मिलती है. इसके अलावा इसमें यूट्यूब ऐपल टीवी अमेज़न प्राइम वीडियो नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस जैसी कनेक्टिविटी मिलती है. एचडीएमआई की मदद से इसे लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं.
LG C1
एलजी सी1 एक स्मार्ट OLED टीवी है. इसकी स्क्रीन साइज 42 इंच की है. इसके अलावा अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसे भी एचडीएमआई केबल की मदद से लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ इंटरनेट की मदद से इस पर नेटफ्लिक्स अमेजन प्राइम यूट्यूब पर फिल्में देख सकते हैं.
इसके अलावा टीवी में क्रोम ब्राउजर जैसी सुविधाएं मिलती है. इसमें तीन यूएसबी पोर्ट, एक हेडफोन जैक और 20 वाट का डॉल्बी एटम साउंड सिस्टम दिया गया है. इसे ऑनलाइन मात्र 78000 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Black Friday सेल! 8 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन
Samsung QN85A
इस क्यूएलईडी टीवी की कीमत 119990 रुपये है. 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ ही इसमें नेटफ्लिक्स अमेजन प्राइम यूट्यूब और डिज्नी हॉटस्टार जैसी सुविधाएं मिलती है. इसके अलावा वेब ब्राउजिंग और स्क्रीन मिररिंग कर कई तरह के लाभ उठा सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ इसमें कनेक्टिविटी की बात करें तो वाईफाई यूएसबी और एचडीएमआई की मदद से इसे लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही यह कई अन्य एडवांस फीचर्स से लैस है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
बागेश्वर धाम में कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे धीरेंद्र शास्त्री, छतरपुर में होगा साधु-संतों का जुटान; बन चुके हैं 'ग्लोबल बाबा'
काम कर गया मारुति का ये जुगाड़, लॉन्च से पहले एसयूवी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, दाम भी कम
Photos: बॉलीवुड-सेना-खेल...उत्तराखंड की इन बेटियों ने हर क्षेत्र में लहराया परचम