7 लीटर की कैपेसिटी वाला यह Aquaguard water purifier आप को साफ और शुद्ध पानी देगा. (सांकेति फोटो)
नई दिल्ली. Amazon Great Indian Festival Sale 2022 की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. 30 सितंबर तक चलने वाले इस सेल में स्मार्टफोन, टीवी, कंप्यूटर और स्मार्टवॉच सहित अन्य एक्सेसरीज पर बेहतर डील मिल रही है. लेकिन खास बात यह है कि इस सेल के तहत वाॅटर प्यूरीफायर पर करीब 40% डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप चाहें तो इसको नो कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं. आज हम आपको कुछ शानदार वाॅटर प्यूरीफायर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जो सभी तरह के फीचर्स से लैस हैं.
Havells Aquas 7 Litre RO+UF with 5 Stages Purification Water Purifier: यह वाॅटर प्यूरीफायर 100% आरओ और यूएफ प्युरीफिकेशन टेक्नोलॉजी से सैल है. इसमें डबल मिनरल और टेस्ट इनहैंसर मौजूद है. इसके ट्रांसपेरेंट रिमूवल वॉटर टैंक को साफ किया जा सकता है. अगर आप चाहें तो इस प्यूरीफायर को आप 3 तरीके से माउंट कर सकते हैं. खास बात यह है कि Great Indian festival sale में करीब 45% डिस्काउंट पर यह यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें- 20 हजार से भी कम में मिल रहा iPhone11, इस तरह उठाएं बंपर डिस्काउंट का फायदा
Blue Star Cresto 7 L RO + UV + UF Water Purifier: हेल्दी वाटर के लिए यह प्यूरीफायर बढ़िया हो सकता है. इस वाटर प्यूरीफायर को यूजर्स ने भी 4 स्टार की रेटिंग दी हुई है. इस प्यूरीफायर में 7 लीटर की टैंक कैपेसिटी दी जा रही है. यह RO+UV+UF के ट्रिपल लेयर प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है. इसमें 6 स्टेज का प्यूरिफिकेशन प्रोसेस भी दिया गया है, जिससे आपको हेल्दी और क्लीन वॉटर मिल सकता है. इसे आप केवल ₹430 की ईएमआई पर खरीद सकते हैं.
Aquasure From Aquaguard Amaze from Eureka Forbes: 7 लीटर की कैपेसिटी वाला यह Aquaguard water purifier आपको साफ और शुद्ध पानी देगा. इसमें यूवी-सी प्यूरीफिकेशन है जो पानी को साफ करने के साथ उसे हेल्दी भी बनाए रखता है. इसमें एमटीडीएस को भी कंट्रोल कर सकते हैं. यह प्यूरीफायर आपके किचन में बड़ी ही आसानी से वॉल माउंट हो जाएगा.
V-Guard Zenora RO+UF+MB Water Purifier: वी-गार्ड वाटर प्यूरीफायर 7 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है. इसमें 7 स्टेज प्यूरीफिकेशन तकनीक को इस्तेमाल किया गया है. यह 2000 पीपीएम तक टीडीएस के साथ पानी का फिल्टर कर सकता है. जिससे यह बोरवेल, टैंकरों और नगरपालिका के पानी की आपूर्ति से पीने के लिए उपयुक्त हो जाता है. कंपनी के अनुसार इसमें आप दो बार प्री फिल्टर का फ्री रिप्लेसमेंट भी करवा सकेंगे.
RBI ने डिजिटल पेमेंट को बनाया आसान, लॉन्च किए UPI Lite समेत 3 पहल, जानिए डिटेल
Livpure GLO PRO++ RO+UV+UF+Smart TDS Adjuster Water Purifier for Home: लिवप्योर ग्लो वाटर प्यूरीफायर की भंडारण क्षमता 7 लीटर है. इसमें आरओ+यूवी+यूएफ+मिनरलाइजर शुद्धिकरण तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इससे पानी में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस, कार्बन और यूवी को फिल्टर कर सकेंगे. इस पर नो कॉस्ट ईएमआई के साथ एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है. यह 13 लीटर प्रति घंटे की फिल्ट्रेशन क्षमता है. इसका डिजाइन काफी यूनीक और आकर्षक है जो किचन में लगाने पर काफी बढ़िया लुक देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech news hindi, Water
पति को 18 सेकेंड पड़े भारी, वर्ल्ड कप टीम से हुई छुट्टी, तो पत्नी ने भी टीम से खेलने से किया इनकार!
सामंथा रुथ प्रभु ने विजय देवरकोंडा के फैंस से मांगी माफी, वजह जानकर खुश होंगे आप, वायरल हुआ एक्ट्रेस का पोस्ट
वेटर से बने प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे एशिया की खूबसूरत महिला के पास, रचाई शादी, 5 साल में टूटा रिश्ता