बाजार में आजकल स्मार्ट स्पीकर्स काफी लोकप्रिय हैं
नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि केवल वॉयस कमांड से काम करने वाले ये स्पीकर्स आपकी प्राइवेसी के लिए कितना बड़ा खतरा हैं. अगर नहीं तो हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. VPNOverview के साइबरसिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने स्मार्ट स्पीकर से जुड़े प्राइवेसी रिस्क पर इन्वेस्टिगेशन किया है. साथ ये बताया है कि आपको अपनी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने के लिए क्या करना चाहिए.
चूंकि, स्मार्ट स्पीकर्स वॉयस कमांड पर काम करते हैं. इसलिए ये हमेशा ही ऑन रहते हैं. ऐसे में किसी समय से किसी वर्ड को गलत तरीके से समझ कर कुछ और एक्शन भी ले सकते हैं. जैसे किसी गलत व्यक्ति को फोन या मैसेज कर देना, या कुछ गलत चीज प्ले कर देना या कोई गलत सामान खरीद लेना. ऐसे में साइबर एक्सपर्ट्स सजेस्ट करते हैं कि आप अपने माइक को हमेशा म्यूट में रख सकते हैं. आप मैनुअली स्पीकर के माइक को ऑफ भी कर सकते हैं.
आपके पास वेक वर्ड को चेंज करने का भी ऑप्शन रहता है. यानी वेक वर्ड जैसे- Ok Google, Hey Siri और Alexa जैसे वेक वर्ड को बदलकर कुछ अलग भी रख सकते हैं.
स्मार्ट स्पीकर्स सबकुछ करते हैं रिकॉर्ड
आपको बता दें कि जैसे ही आप अपने स्मार्ट स्पीकर को आवाज लगाते हैं ये सबकुछ रिकॉर्ड कर अपने डेटाबेस में सेव करने लगता है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकी सर्विस को बेहतर बनाया जा सके. ऐसे में अपने डेटा को सेफ रखने के लिए आप स्मार्ट स्पीकर के इन-ऐप सेटिंग से डेटा को स्टोर किए जाने के तरीके को चेंज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IR कंट्रोल फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Smart Speaker, ज़्यादा नहीं है कीमत
थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का रिस्क
ये एक गलतफहमी है कि जब यूजर अपने स्मार्ट स्पीकर से इंटरैक्ट करते हैं तब उनका डेटा केवल फर्स्ट पार्टी डेवलपर्स ही सेव करते हैं. जबकि, इन स्मार्ट स्पीकर्स के कुछ कमांड्स और स्किल्स थर्ड-पार्टी डेवलपर्स से क्रिएट होते हैं. ऐसे में यहां से भी डेटा को खतरा हो सकता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि इस खतरे से बचने के लिए यूजर्स केवल फर्स्ट-पार्टी डेवलपर्स द्वारा ऑफर किए जा रहे स्किल्स को ही यूज करें. प्रोटेक्शन का एडिशनल लेयर ऐड करने के लिए यूजर्स VPN भी यूज कर सकते हैं.
गलत चीजें खरीद लेना
Amazon के Alexa स्मार्ट स्पीकर से आसानी से ग्रॉसरी जैसी कई चीजें खरीदी जा सकती हैं. लेकिन, कोई और भी इससे चीजें खरीद सकता है और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है. ऐसे में इससे बचने के लिए टू-फैक्टर ऑथोराइजेशन ऑन कर लें. इससे आपके फोन में पहले कोड आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi, Tech News in hindi