होम /न्यूज /तकनीक /Apps Update को नजरअंदाज करने वाले हो जाएं सावधान, घातक हो सकती है लापरवाही, हो सकता है बड़ा नुकसान

Apps Update को नजरअंदाज करने वाले हो जाएं सावधान, घातक हो सकती है लापरवाही, हो सकता है बड़ा नुकसान

Apps Update को न करें नजरअंदाज

Apps Update को न करें नजरअंदाज

आपको भी बार-बार अपने फोन पर ऐप अपडेट मिलता होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपको ये अपडेट क्यों मिलते हैं और यह आप ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

यूजर्स के लिए अपने फोन की ऐप्स अपडेट करना जरूरी होता है.
इसको नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है.
यह अपडेट सिक्योरिटी पैच को दूर करते हैं.

नई दिल्ली. स्मार्टफोन यूजर्स अपने डिवाइस पर अलग-अलग Apps का इस्तेमाल करते हैं. यूजर्स को हर काम के लिए एक ऐप को न सिर्फ फोन में इन्स्टॉल करना होता है, बल्कि समय-समय पर इन्हें Update भी करने की जरूरत होती है. हालांकि, बहुत सारे लोग ऐसा नहीं करते. बहुत-से लोग इन अपडेट्स को नजर अंदाज कर देते हैं और बार-बार याद दिलाते रहने के बावजूद फोन की ऐप्स को Update नहीं करते. ऐप को अपडेट करना बेहद जरूरी होता है. अगर आप इसे नजर अंदाज करते हैं, तो यह आपके लिए जोखिमभरा हो सकता है.

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर यह अपडेट्स क्या होते हैं और इन्हें बार-बार अपडेट करने की जरूरत क्यों पड़ती है. इसलिए सबसे पहले तो आपको यह समझना जरूरी है कि Update आखिर होता क्या है? और क्यों बार-बार किसी App के लिए अपडेट जारी किया जाता है.

यह भी पढ़ें- ChatGPT को गलत जवाब देने की है आदत, आंख बंद करके भरोसा करना रिस्की, क्रॉस चेक करना जरूरी

दरअसल, यह अपडेट सिक्योरिटी पैच को दूर करते हैं और आपके फोन को मैलवेयर से सुरक्षित रखते हैं. गौरतलब है कि मोबाइल ऐप को एक ही बार में पूरी तरह बनाकर तैयार नहीं किया जाता है, बल्कि Updates के जरिए उसके बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है. इसलिए हर अपडेट खास होता है.

किए जाते हैं जरूरी बदलाव
Updates के जरिए न सिर्फ ऐप की कमियों को दूर किया जाता है. बल्कि उसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जाता है और जरूरी बदलाव भी किए जाते हैं. आपने अपने अक्सर देखा होगा कि जब आप किसी ऐप को अपडेट करते हैं, तो कई बार उसका डिजाइन बदल जाता है या फिर उसमें कोई नया फीचर्स मिल जाता है. यह सब ऐप को अपडेट करने के कारण होता है.

अपडेट से दूर होती ऐप की खामियां
इसके अलावा अगर किसी ऐप को बनाते समय उसमें कोई कमी रह जाती है, तो उसे सिर्फ अपडेट के जरिए ही दूर किया जा सकता है. साथ ही ऐप में कोई नया फीचर जोड़ना है या कोई बदलाव करना है तो वह भी अपडेट के जरिए ही संभव होता है. इसीलिए ऐप बनाने वाली कंपनी समय-समय पर अपडेट जारी करती है, ताकि उसकी ऐप हमेशा अप-टू-डेट रहे. ऐसे में यूजर्स के लिए भी बेहद जरूरी है कि वह ऐप को समय पर अपडेट करते रहें.

ऐप को मिलती है सुरक्षा
नया अपडेट अपने साथ ऐप की लेटेस्ट सिक्योरिटी लेकर आता है. ऐसे में यह आपको मैलवेयर और स्कैमर्स से भी सुरक्षित रखता है. ज्यादातर स्कैमर्स सिक्योरिटी पैच का फायदा उठाकर ही आपका डिवाइस से आपकी पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं. ऐसे में हर यूजर्स को अपने ऐप को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए.

Tags: App, Apps, Mobile apps, Tech news, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें