Truecaller ऐप
नई दिल्ली. Truecaller एक कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग सर्विस है, जिसका सबसे अहम काम Caller ID बताना है. यानी अगर आपके नबंर पर कोई कॉल आती है, तो यह ऐप आपको उस नंबर के मालिक का नाम बताती है. अब आप लोग सोच रहे होंगे कि Truecaller को कैसे पता कि कौन-सा नंबर किसका है? दरअसल, इसके पीछे लाखों यूजर्स का डेटा है, जिसका एक्सेस ट्रूकॉलर के पास होता है. और यह एक्सेस किसी और ने नहीं, बल्कि यूजर्स खुद देते हैं.
इसी डेटा की मदद से ऐप आपको कॉलर का नाम बताती है. हालांकि हाल की वर्षों में बड़ी चर्चा है कि किसी भी कंपनी के पास मौजूद आपका डेटा सिक्योर नहीं है, उसे दूसरे को बेचा जा सकता है. ट्रूकॉलर के पास भी डेटा तो है, मगर यह ऐप दावा करती है कि हर ग्राहक का डेटा सुरक्षित है और इस तक कोई नहीं पहुंच सकता है. इतना तो स्पष्ट है कि ट्रूकॉलर के पास आपका और इस ऐप को यूज करने वाले का पूरा डेटा है. तो ऐसे में क्या ट्रूकॉलर का इस्तेमाल करना खतरनाक है? क्या इसे बिना किसी हिचकिचाहट के इस्तेमाल किया जा सकता है?
सभी जानकारियों तक एक्सेस
ट्रूकॉलर ऐप बेशक प्राइवेसी की कद्र करने का दावा करता है, लेकिन यह तो साफ है कि उसके पास आपका डेटा है, और डेटा की परमिशन उसने गैरकानूनी तौर पर नहीं ली, बल्कि आपने खुद दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रूकॉलर आपके फोन का काफी डेटा एक्सेस कर सकता है, जिसमें यूजर का नाम, उसका अपना मोबाइल नंबर, कॉन्टैक्ट, ईमेल एड्रेस, आईपी एड्रेस और कुछ अन्य जानकारियों भी शामिल हैं.
क्या है ट्रूकॉलर?
ट्रूकॉलर एक Caller Identification और Spam Blocking सर्विस है. इसे स्वीडिश कंपनी ट्रू सॉफ्टवेयर सांडिनाविया ऐबी द्वारा विकसित किया गया है. यह Android, iOS, BlackBerry, Symbian और Windows (Phone) ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है.
ऐसा नहीं है कि ट्रूकॉलर यदि आपका डेटा एक्सेस करता है तो वह आपके लिए बेहद खतरनाक है, परंतु इसके कुछ फायदे भी हैं. Truecaller का बेसिक काम कॉलर को आइडेंटिफाई करना है. जब आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आती है, तो ट्रूकॉलर आपको बता देता है कि वह नंबर किसका है. इसके लिए आपसे कोई पैसा चार्ज नहीं किया जाता है. यदि यह कॉलर आईडी न हो तो हर अनजान नंबर को पहचान पाना संभव नहीं है. इसके अलावा यदि आप किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं तो ट्रूकॉलर की हेल्स से केवल एक टैप में उसे ब्लॉक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: App, Apps, Mobile apps, Tech news