WhatsApp जैसे 5 ऐप्स.
वॉट्सऐप डाउन होने के बाद मंगलवार को यूज़र्स को बड़ी परेशानी का सामने करना पड़ा था. ऐसे में कई बार हमें समझ में नहीं आता है कि कौन सी ऐप्स का इस्तमाल करके एक दूसरे को मैसेज किया जाए. वैसे तो वॉट्सऐप दो घंटे बंद रहने के बाद काम करने लगा था, लेकिन अगर कभी ऐसा हो जाए कि इसकी सर्विस डाउन हो जाए और आपको समझ में न आए कि कौन सी ऐप का इस्तेमाल किया जाए तो हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसी मैसेजिंग ऐप्स के बारे में जो WhatsApp की तरह ही काम करते हैं, और ये आपके काफी काम आ सकते हैं…
Telegram: टेलीग्राम एक पॉपुलर वॉट्सऐप विकल्प है, जिसके 550 मिलियन से ज़्यादा मंथली एक्टिव यूज़र्स हैं. वॉट्सऐप के समान, प्लेटफॉर्म 200,000 लोगों या चैनलों के लिए ग्रुप बनाने की क्षमता के साथ-साथ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है.
(ये भी पढ़ें- JioFiber Diwali ऑफर: 6,500 रुपये का बेनिफिट और साथ में JioFiber सेट टॉप बॉक्स फ्री)
टेलीग्राम ऐप का एक वेब वर्जन भी है, और 500 मिलियन से ज़्यादा एक्टिव यूज़र्स के साथ दुनिया के टॉप 10 सबसे ज़्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में से एक है.
Signal: सिग्नल एक और वॉट्सऐप ऑप्शन है, जो एक फ्री, प्राइवेसी-फोकस सर्विस प्रदान करने वाला ऐप है. ये ऐप, ऐपल आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों के लिए उपलब्ध है. इसे डेस्कटॉप के ज़रिए भी एक्सेस किया जा सकता है. ये प्लेटफॉर्म एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ गायब होने वाले मैसेज, ग्रुप चैट, वॉयस और वीडियो कॉल करने की क्षमता जैसी सुविधाओं के साथ आता है.
(ये भी पढ़ें- 5G: इन तरीकों से आपके फोन में मिलेगा 5G नेटवर्क, ये 2 गलतियां पड़ सकती है भारी…)
Discord: वॉट्सऐप का एक दूसरा पॉपुलर ऑप्शन डिस्कॉर्ड है. ऐप को Google Play Store के साथ-साथ Apple ऐप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है. ये यूज़र्स को दूसरे यूज़र्स को मैसेज, GIF, फोटो और साथ ही डॉक्यूमेंट भेजने की अनुमति देता है. ऐप का एक वेब वर्जन है और इसे विंडोज, लिनक्स और मैकOS पर एक्सेस किया जा सकता है.
Viber: Viber एक प्राइवेट मैसेज सर्विस है जो कॉल, मैसेज और शेयर मीडिया में शुरू से आखिर तक एन्क्रिप्शन प्रदान करती है. ये प्लेटफॉर्म यूज़र्स को मामूली रेट पर नॉन-वाइबर यूज़र्स को अंतरराष्ट्रीय कॉल करने की भी अनुमति देता है. उपलब्ध सुविधाओं में फाइल शेयरिंग, वीडियो और वॉयस कॉल, Google ड्राइव पर बैकअप और बहुत कुछ शामिल हैं.
(ये भी पढ़ें- 5G Network In India: 5G स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान में रखें ये 4 ज़रूरी बातें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Signal, Tech news, Telegram, Whatsapp