यूज़र्स के WhatsApp फोन नंबर लीक हो गए है. (Photo: shutterstock)
नई दिल्ली. वॉट्सऐप का इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं. वैसे तो इसके फीचर्स को लेकर नए-नए अपडेट आते रहते हैं जिससे यूज़र का एक्सपीरिएंस बढ़ता है, लेकिन अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. साइबरन्यूज़ (Cybernews) की एक रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि लगभग 50 करोड़ WhatsApp यूज़र्स के फोन नंबर एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर सेल के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. इस डेटा में 84 देशों के नंबर शामिल हैं.
सेल के लिए डेटा डालने वाले अकाउंट का दावा है कि इसमें 3.2 करोड़ अमेरिकी यूज़र्स के डेटा हैं. साथ ही मिस्र से लगभग 4.5 करोड़ यूज़र्स का डेटा, इटली से 3.5 करोड़, सऊदी अरब से 2.9 करोड़, फ्रांस से 2 करोड़ और तुर्की के 2 करोड़ नंबर शामिल हैं.
डेटा में रूस के एक करोड़ नंबर और 1.1 करोड़े से ज्यादा यूके के नंबर भी हैं. जिस शख्स ने इन सब नंबर को सेल के लिए जारी किया था, उसने Cybernews को बताया कि वे US डेटासेट को 7,000 डॉलर, यूके के डेटा को 2,500 डॉलर और जर्मनी के डेटा को 2,000 डॉलर में बेच रहे थे.
अनजान नंबर के कॉल से अलर्ट रहने की सलाह
बता दें कि इस जानकारी का इस्तेमाल ज्यादातर हमलावर फिशिंग अटैक के लिए करते हैं. इसलिए वॉट्सऐप यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अनजान नंबर से आने वाली कॉल और मैसेज से सावधान रहें.
Cybernews ने कहा कि अनुरोध किए जाने पर, सेलर ने सबूत के तौर पर 817 US बेस्ड नंबरों का एक छोटा सा सैंपल भी शेयर किया था, जिसकी जांच करने पर पता चला कि उससे वॉट्सऐप चलाया जा रहा है, और वह नंबर एक्टिव है.
कैसे चेक करें कि आपका डेटा भी तो नहीं लीक हुआ है?
डराने वाली बात ये है कि कहीं हमारा नंबर भी तो डार्क वेब पर मौजूद नहीं है? Cybernews ये चेक करने का एक तरीका प्रदान करता है कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं.
1)सबसे पहले cybernews.com / personal data leak check/ पर जाएं.
2)यहां सर्च फील्ड में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालें.
3)फिर Check Now पर क्लिक करें.
4)सर्च रिजल्ट से पता चल जाएगा कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं. इसी पेज पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp groups