WhatsApp New Update: वॉट्सऐप ने Disappearing मैसेज फीचर को 2020 में पेश किया था. ये फीचर ग्रुप चैट्स और वन ऑन वन चैट के लिए उपलब्ध है, और ये एडमिन द्वारा चैट की सेटिंग से ऑन भी किया जा सकता है. इस फीचर के ज़रिए 7 दिनों के बाद सारे मैसेज ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाते हैं. कहा जाता है कि ये फीचर उनके लिए काफी ज़रूरी है, जो ग्रुप पर बल्क में मैसेज भेजते हैं, और सभी मैसेज ज़रूरी भी नहीं होते हैं. लेकिन हो सकता है ये जल्द बदलने वाला हो. जी हां WABetaInfo ने स्पॉट किया है कि डिसअपियरिंग के कुछ मैसेज को यूज़र्स अपने पास सेव कर सकते हैं.
तो अगर चैट में Disappearing मैसेज ON है तो प्लैटफॉर्म पर आपको मैसेज सेव करने का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर से चैट में मिली ज़रूरी जानकारी को बाद के लिए सेव करने का ऑप्शन मिल जाता है. इसलिए जबकि बाकी मैसेज जो रखे नहीं गए हैं वे हमेशा की तरह सात दिनों के बाद गायब हो जाएंगे. वॉट्सऐप आपको एक तरीका देगा, जो कि अलग टैब में एक्सेस करने का एक तरीका मिलेगा.
WABetaInfo ने कहा कि ये फीचर ऐप के डेस्कटॉप बीटा पर स्पॉट गया था, लेकिन मेटा के स्वामित्व वाला सोशल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म इसे iOS और Android पर भी लाने पर काम कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक disappearing message को स्टोर करने के कुछ और तरीकों पर भी काम किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई डिटेल उपलब्ध नहीं है. साथ ही ये भी बता दें कि इस मैसेज ‘Save’ करने वाले फीचर की भी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
वॉट्सऐप ने दी ये जानकारी
आखिर में बता दें कि वॉट्सऐप ने ये भी घोषणा की है कि वह iOS 10 और 11 के लिए सपोर्ट खत्म कर देगा. ये चेंज 24 अक्टूबर से लागू होगा और इसके बाद आईओएस 10 और 11 पर चलने वाले ऐपल डिवाइस अब वॉट्सऐप नहीं चला पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp update