WhatsApp का नया फीचर.
नई दिल्ली. वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए एक और नए फीचर को लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अपने कुछ बीटा यूज़र्स के लिए Disappearing Messages का शॉर्टकट बटन पेश कर दिया है. कंपनी का ये फीचर टेस्टिंग मोड पर है. वॉट्सऐप एंड्रॉयड 2.22.24.9 बीटा अपडेट में डिसअपिएरिंग मैसेज सेक्शन को रीडिज़ाइन करने पर काम कर रही है.
नया सेक्शन आने के बाद नए और पुरानी चैट को डिसअपिएर करने में आसानी हो जाएगी. फिलहाल नया सेक्शन टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. अब वॉट्सऐप disappearing messages के लिए एडिशनल एंट्री पॉइंट रिलीज़ कर रही है.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर कैसे बंद करें Reactions के नोटिफिकेशन? काफी आसान है तरीका
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड वॉट्सऐप बीटा अपडेट वर्जन 2.22.25.11 को डाउनलोड करने के बाद कुछ टेस्टर्स इसे एक्सेस कर सकेंगे.
इसका नया शॉर्टकट ‘Manage Storage’ सेक्शन में देखा जा सकता है, और इसे ‘स्पेस सेविंग टूल’ की तरह पेश किया गया है. नए सेक्शन का इस्तेमाल करके नए और पुराने दोनों चैट को डिसअपिएरिंग मार्क कर सकेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक यूज़र्स अनचाही फोटो और वीडियो को ऑटोमैटिकली हटाने के लिए टाइमर के साथ गायब होने वाले मैसेज को भी सेट कर सकते हैं. यूज़र्स के पास अपनी प्राइवेसी सेटिंग में या चैट जानकारी खोलकर इस फीचर को कॉन्फ़िगर करने का ऑप्शन भी होगा.
(ये भी पढ़ें- बहुत काम की हैं Microsoft Word की ये सीक्रेट टिप्स, काम हो जाएगा आसान)
कुछ बीटा टेस्टर्स को डिसअपिएर मैसेज शॉर्टकट पहली ही मिल गया है, जिसके तहत वह मैनेज स्टोरेज सेक्शन में ‘टूल टू सेव स्पेस’ देख सकते हैं. साथ ही आने वाले दिनों में इस फीचर को और भी यूज़र्स के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है.
Archive Chats के लिए भी शॉर्टकट
शॉर्टकट फीचर की बात करें को वॉट्सऐप ने आर्काइव मैसेज के लिए भी शॉर्टकट चैट फीचर भी पेश किया है. इस फीचर के तहत यूज़र किसी भी चैट को एक क्लिक में आर्काइव कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Whatsapp, WhatsApp Account, Whatsapp update