क्या हो अगर आपका फोन चोरी हो जाए या यह काम करना ही बंद कर दे? ऐसे में सबसे पहले ख्याल आता है हमारी चैट्स (chats) का. आजकल चैटिंग करने के लिए लोगों का सबसे पसंदीदा ऐप WhatsApp है. वॉट्सऐप पर हम ज़रूरी, गैरज़रूरी, पर्सनल, हर तरह की बातें करते हैं. लेकिन सोचिए अगर आप किसी वजह से अपनी ज़रूरी बातें और मीडिया फाइल्स को अचानक खो दें तो, होगा ना आपके लिए एक बड़ा झटका.
तो ऐसी किसी चूक से बचने के लिए समय रहते वॉट्सऐप ‘चैट बैकअप’ फीचर से साथ आप खुद के डेटा को खोने से बचा सकते हैं. इस फीचर के ज़रिए यूजर चैट हिस्ट्री, वॉइस मैसेज, फोटोज और वीडियो का एक प्राइवेट बैकअप गूगल ड्राइव पर तैयार कर सकते हैं. ताकि अगर आपका फोन खो जाए या किसी वजह से खराब हो जाए तो आप अपनी पर्सनल चैट्स को बचा सकें.
(ये भी पढ़ें- जान लेंगे WhatsApp की ये 5 Trick, तो खुद को कहेंगे ‘Expert’)
इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप की चैट हिस्ट्री को सेव करना होगा, और वह कैसे करना है आइए जानते हैं...
--चैट का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें.
(ये भी पढ़ें- TikTok: लड़की ने होंठ को ग्लू से चिपका कर बनाया वीडियो, 70 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा)
--इसके बाद मेनू बटन(Menu Button) पर जाएं.
--फिर सेटिंग्स (Settings) पर जाएं.
--इसके बाद चैट (Chats) सेलेक्ट करें.
--अब चैट बैकअप पर जाएं.
--बैकअप(Backup) बटन पर टैप करें.
.
Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp groups, WhatsApp Help
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक