होम /न्यूज /तकनीक /WhatsApp डिलीट होने पर भी सेफ रहेंगी सारी Chats, बदल लें ये Setting

WhatsApp डिलीट होने पर भी सेफ रहेंगी सारी Chats, बदल लें ये Setting

Whatsapp

Whatsapp

अगर आपका फोन खो जाए या किसी वजह से खराब हो जाए तो भी आप अपनी पर्सनल चैट्स को बचा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप क ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    क्या हो अगर आपका फोन चोरी हो जाए या यह काम करना ही बंद कर दे? ऐसे में सबसे पहले ख्याल आता है हमारी चैट्स (chats) का. आजकल चैटिंग करने के लिए लोगों का सबसे पसंदीदा ऐप WhatsApp है. वॉट्सऐप पर हम ज़रूरी, गैरज़रूरी, पर्सनल, हर तरह की बातें करते हैं. लेकिन सोचिए अगर आप किसी वजह से अपनी ज़रूरी बातें और मीडिया फाइल्स को अचानक खो दें तो, होगा ना आपके लिए एक बड़ा झटका.

    तो ऐसी किसी चूक से बचने के लिए समय रहते वॉट्सऐप ‘चैट बैकअप’ फीचर से साथ आप खुद के डेटा को खोने से बचा सकते हैं. इस फीचर के ज़रिए यूजर चैट हिस्ट्री, वॉइस मैसेज, फोटोज और वीडियो का एक प्राइवेट बैकअप गूगल ड्राइव पर तैयार कर सकते हैं. ताकि अगर आपका फोन खो जाए या किसी वजह से खराब हो जाए तो आप अपनी पर्सनल चैट्स को बचा सकें.

    (ये भी पढ़ें- जान लेंगे WhatsApp की ये 5 Trick, तो खुद को कहेंगे ‘Expert’)

    इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप की चैट हिस्ट्री को सेव करना होगा, और वह कैसे करना है आइए जानते हैं...

    whatsapp, whatsapp feature, whatsapp setting, whatsapp updates, tech news

    --चैट का बैकअप लेने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें.

    (ये भी पढ़ें- TikTok: लड़की ने होंठ को ग्लू से चिपका कर बनाया वीडियो, 70 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा)

    --इसके बाद मेनू बटन(Menu Button) पर जाएं.

    --फिर सेटिंग्स (Settings) पर जाएं.

    --इसके बाद चैट (Chats) सेलेक्ट करें.

    --अब चैट बैकअप पर जाएं.

    --बैकअप(Backup) बटन पर टैप करें.

    WhatsApp


    ऑटोमैटिक भी सेट कर सकते हैं Backup
    आप यहां ऑटो बैकअप्स की फ्रीक्वेंसी भी सेलेक्ट कर सकते हैं- डेली (Daily), वीकली (Weekly), मंथली (monthly), आप जब बैकअप पर टैप करें या कभी नहीं. हम आपको सुझाव देंगे कि इसे ‘डेली’ पर सेट करें जिससे आप गूगल ड्राइव में हर रोज हमने डेटा को सेव कर सकें.

    लेकिन अगर हर रोज वाईफाई एक्सेस नहीं है तो आप इसे वीकली पर भी सेट कर सकते हैं, क्योंकि बैकअप में आपका डेटा ज़्यादा खर्च होता है.

    (ये भी पढ़ें- अब गूगल से कर सकेंगे WhatsApp Video और Audio कॉल, आया नया फीचर)

    Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp groups, WhatsApp Help

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें