WhatsApp पर Android to iOS चैट ट्रांसफर करने की सुविधा मिल गई है.
WhatsApp Update: वॉट्सऐप ने आखिरकार एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी पेश कर दी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब यूज़र्स की एक बड़ी परेशानी दूर होने वाली है. दरअसल वॉट्सऐप एक ऐसी सुविधा लाया है, जिससे चैट को आईओएस या आईफोन डिवाइस में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा. मेटा के CEO मार्क ज़करबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में अपडेट शेयर करते हुए बताया कि नए फीचर से यूज़र्स एंड्रॉयड और iOS के बीच वॉट्सऐप चैट में मौजूद हिस्ट्री, फोटोज़, और यहां तक की फोटोज़ को भी आसानी से स्विच कर सकेंगे.
बताया गया है कि इस फीचर के तहत वॉट्सऐप यूज़र्स का कॉल हिस्ट्री ट्रांसफर नहीं करेगा. ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है. वॉट्सऐप ने पिछले साल आईओएस से एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर की शुरुआत की, और अब आप एंड्रॉयड से आईओएस में भी स्विच कर सकते हैं. नए ट्रांसफर फीचर के लिए आपके पास Android फोन का 5 या बाद का वर्जन और iOS 15.5 वर्जन चलाने के लिए iPhone होना ज़रूरी है.
(ये भी पढ़ें- काम की बात! सोशल मीडिया पर इन 8 तरीकों से खुद को रख सकते हैं सेफ, सरकार ने दी सलाह!)
Wabetainfo के मुताबिक, iOS 16 अभी तक फीचर के साथ कंपैटिबल नहीं है क्योंकि ये अभी भी यूज़र्स के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध है. इसके अलावा ध्यान रखें कि आप अपने नए डिवाइस पर वॉट्सऐप iOS वर्जन 2.22.10.70 या इसके बाद के वर्जन इस्तेमाल करें. इसी तरह, एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए वॉट्सऐप वर्जन 2.22.7.74 या इससे ऊपर का होना चाहिए.
Android से iPhone में कैसे ट्रांसफर करें Chats
1-जब तक ट्रांसफर का प्रोसेसर हो रहा हो, दोनों फोन को चार्जिंग के लिए पावर के कनेक्ट कर दें. ध्यान रहे कि दोनों डिवाइस एक ही Wifi से कनेक्टेड होने चाहिए.
2-Move to iOS ऐप का इस्तेमाल करने के लिए Settings में जाकर आईफोन को Reset करें.
3-एंड्रॉयड फोन पर Move to iOS ऐप खोल लें, दिए गए निर्देशों का पालन करें.
4-अब आईफोन ऐप में आए कोड को एंड्रॉयड वर्जन पर एंटर करें.
5-एंड्रॉयड फोन में Start बटन पर क्लिक कर दें, और आईफोन में डेटा ट्रांसफर होने तक इंतज़ार करें.
6-आपका वॉट्सऐप अकाउंट सभी एंड्रॉयड डिवाइस से साइन ऑउट हो जाएगा.
7-Move to iOS ऐप में आने के लिए Next का इस्तेमाल करें,और अब एंड्रॉयड से iOS डिवाइस पर बाकी डेटा ट्रांसफर कर लें.
8-अब अपना आईफोन Start करें, और WhatsApp Messenger का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें. अब अपने नंबर से वॉट्सऐप लॉगइन कर लें. Start पर टैप कर दें, और डेटा ट्रांसफर खत्म होने का इंतज़ार करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, Whatsapp update