वॉट्सऐप पर भी वॉइस क्लिप को टेक्स्ट में बदल सकते हैं., image-canva
नई दिल्ली: वॉट्सऐप पर चैटिंग करते समय किसी के द्वारा वॉइस क्लिप भेजने पर कई बार लोग इसे सुनने के लिए इयरफोन लगाते हैं. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जहां शोर हो या आस पास कोई हो तो ऐसी स्थिति में भी लोग इसे सुनने के लिए कुछ समय तक इंतजार करते हैं. क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है? अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. एक वॉट्सऐप नंबर पर किसी भी वॉइस क्लिप को भेज कर इसे कुछ ही सेकंड में टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं.
इसके बाद आपको ईयरफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा भी वॉइस को टेक्स्ट में बदलने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट्स और AI टूल्स उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: LinkedIn अकाउंट Temporary या Permanent डिलीट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
इस वॉट्सऐप नंबर पर भेजें वॉइस क्लिप
वॉट्सऐप पर किसी से चैटिंग करते समय वॉइस क्लिप आने पर इसे चुटकियों में टेक्स्ट फॉर्मेट में बदला जा सकता हैं. इसके लिए उस क्लिप को +14156809230 इस नंबर पर शेयर करें. इसके बाद कुछ देर इंतजार करने पर आप इसे टेक्स्ट फॉर्मेट में कॉपी कर सकते हैं. ज़्यादा यूजर्स होने की वजह से इसमें समय भी लग सकता है. फिलहाल इस नंबर पर केवल इंग्लिश वॉइस क्लिप को ही टेक्स्ट में बदलने की सुविधाएं मिल रही है.
इस वेबसाइट से भी कर सकते हैं वॉइस को टैक्स में कन्वर्ट
वॉट्सऐप नंबर के अलावा भी ऑडियो फाइल को टेक्स्ट में बदलने के बहुत सारे तरीके हैं. अगर आपके पास कोई वॉइस रिकॉर्डिंग है और इसे टेक्स्ट फॉर्मेट में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए virtualspeech.com वेबसाइट की मदद लें. इस पर किसी भी वॉइस क्लिप को अपलोड करें. इसके बाद कन्वर्ट बटन पर क्लिक कर थोड़ी देर इंतजार करें. इसे टेक्स्ट में बदल जाने के बाद कॉपी कर मैसेज या ईमेल के जरिए किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: पैकिंग खोले बगैर कैसे पता लगाएं कितना दमदार है आपके लैपटॉप का प्रोसेसर, बस एक ट्रिक से
अगर आपकी टाइपिंग स्पीड कम है या किसी को वॉइस क्लिप भेजने की जगह टेक्स्ट मैसेज जल्दी भेजना चाहते हैं तो इसके लिए Google voice की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा myvoice2text.com वेबसाइट पर आप वॉइस को टेक्स्ट में बोलने के साथ ही बदल सकते हैं. www.speechtexter.com वेबसाइट पर लोग अपनी आवाज को टेक्स्ट में बदलने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस से भी किसी भी ऑडियो को टेक्स्ट में बदल सकते हैं.
.
Tags: Tech news, Tech News in hindi, Tech Tricks, Technology, Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp groups, WhatsApp Help, Whatsapp Privacy Policy
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक