मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप विंडोज (Windows) 10 और 11 यूजर्स के लिए नया यूजर इंटरफेस (UI) लॉन्च कर चुका है.
नई दिल्ली. मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप विंडोज (Windows) 10 और 11 यूजर्स के लिए नया यूजर इंटरफेस (UI) लॉन्च कर चुका है. इसके वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. सबसे पहले इसे Aggiornamenti Lumia ने स्पॉट किया. नया वर्जन यूनिवर्सिल विंडो प्लेटफॉर्म (Universal Windows Platform) आधारित है. कंप्यूटर पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के अलावा यदि आप इसके वेब-बेस्ड वर्जन भी डाउनलोड करते हैं तो ये बहुत जल्दी लॉन्च होगा.
ऑफलाइन होने पर मिलते रहेंगे नोटिफिकेशन
वॉट्सऐप का नया ऐप आपको तब भी नोटिफिकेशन देता रहेगा, जब आप डेस्कटॉप पर ऑफलाइन हैं या फिर ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. इस विंडोज़ ऐप के अतिरिक्त macOS के लिए भी वॉट्सऐप एक ऐप डेवलप कर रहा है, जिसे कि जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है. वॉट्सऐप की हर गतिविधि पर नज़र रखने वाली साइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप ऐपल के कैटालिस्ट प्रोजेक्ट (Catalyst Project) पर आधारित होगी. कैटालिस्ट प्रोजेक्ट डेवलपर्स को macOS और iPadOS दोनों के लिए एक ही कोड से अलग-अलग ऐप बनाने की सुविधा प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें – फोन चार्जिंग में क्रांति लाने की तैयारी में ओप्पो, रियलमी और वनप्लस! 125W होगी आम बात
ऑडियो और वीडियो सपोर्ट
इटेलियन पब्लिशर Aggiornamenti Lumia द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि ये ऐप ऑडियो और वीडियो दोनों तरह की कॉल्स को सपोर्ट करता है. इसके अवाला दूसरे दिलचस्प फीचर्स में विंडोज़ इंक भी शामिल है. विंडोज़ इंक का मतलब है कि वेब पेज पर स्केचिंग करके यूजर खुद को भी एक इमेज शेयर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Moto G200 का टीजर जारी, 108 मेगापिक्सल कैमरा खींचेगा जबरदस्त तस्वीरें
यही नहीं, सेटिंग ऑप्शन्स में लगभग वे सारी फीचर दिए गए हैं जो एक मोबाइल ऐप में होते हैं. प्राइवेसी सेटिंग में लास्ट सीन (Last Seen) और आपकी प्रोफाइल पिक्चर को कौन देख सकता है, चैटिंग, नोटिफिकेशन्स, स्टोरेज, गैलरी में अपने आप मीडिया स्टोर होने की सेटिंग इत्यादी इसमें शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Microsoft, Whatsapp, Whatsapp update
बॉलीवुड के 5 सिंगल फादर, पिता के साथ निभा रहे मां की भी जिम्मेदारी, 1 ने तो करीना कपूर के साथ की थी शुरुआत
आपके आसपास रहते हैं इन 6 बॉलीवुड सेलेब्स के पैरेंट्स, कोई देखता है मरीज, तो कोई पढ़ाता है बच्चे
Celeb Education : आर्यन खान से अनन्या पांडे तक, किसी ने की है कोलंबिया विवि से पढ़ाई तो कोई है सिर्फ 12वीं पास