होम /न्यूज /तकनीक /गजब! WhatsApp पर Delete हुए मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है, बहुत कम लोगों को पता है ये जुगाड़

गजब! WhatsApp पर Delete हुए मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है, बहुत कम लोगों को पता है ये जुगाड़

WhatsApp पर Delete for Everyone मैसेज को पढ़ने का तरीका है.

WhatsApp पर Delete for Everyone मैसेज को पढ़ने का तरीका है.

Read Deleted WhatsApp Message : वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के चैटिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए आए दिन नए-नए फीचर पेश क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

WhatsApp पर जब कोई मैसेज डिलीट कर देता है तो 'Delete for Everyone' लिखा दिखता है.
डिलीट हो चुका मैसेज पढ़ने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करना जोखिम वाला काम हो सकता है.
WhatsApp बैकअप द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ा जा सकता है.

WhatsApp Tips: वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है जो आमतौर पर 95% लोगों के फोन पर तो होगा ही. जिस किसी के पास भी स्मार्टफोन है, वह यकीनन वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे होंगे. वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए कई खास फीचर पेश करता है. कुछ समय पहले कंपनी ने  Delete for Everyone फीचर पेश किया था. इस फीचर ने लोगों को कई बार शर्मिंदा होने बचाया है. इस फीचर के तहत गलती से भेजे गए मैसेज को 2 दिन 12 घंटे के अंदर चैट से डिलीट किया जा सकता है.

किसी ने कुछ लिखा और डिलीट कर दिया तो उसके लिए यह अच्छा फीचर है. परंतु जो उस मैसेज को नहीं पढ़ पाए, उन्हें हमेशा कुछ मिस होने का अहसास होता रहता है. कई बार किसी खास द्वारा मैसेज डिलीट किए जाने पर बेचैनी तक हो जाती है कि आखिर उस मैसेज में क्या लिखा गया होगा. वॉट्सऐप पर इसे लेकर कोई ऑफिशियल फीचर नहीं है, लेकिन हां, कुछ जुगाड़ ज़रूर हैं, जिससे डिलीट हुए मैसेज को पढ़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- टीवी-पंखा सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, चार्ज करने के लिए न बिजली चाहिए न तेल

प्ले स्टोर/ऐप स्टोर पर ऐसी कई थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन हैं जो हटाए गए मैसेज को वापस लाने का दावा करते हैं, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इन थर्ड-पार्टी ऐप्स के चलते डेटा चोरी, मैलवेयर और डिवाइस पर अनऑथराइज़ एक्सेस जैसे जोखिमों के साथ आते हैं.

एक दूसरा ऑप्शन वॉट्सऐप बैकअप से मैसेज का बैकअप लेना है. लेकिन इस प्रोसेस में काफी तामझाम है. एंड्रॉयड 11 वाले यूज़र्स के लिए, डिलीट किए गए वॉट्सऐप मैसेज को देखने के लिए डिवाइस की सेटिंग में नोटिफिकेशन हिस्ट्री चेक करना एक आसान और सेफ तरीका हो सकता है.

WhatsApp बैकअप द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को कैसे पढ़ सकते है?

  1. वॉट्सऐप सेटिंग्स पर जाएं. फिर यहां से चैट सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको चैट बैकअप का ऑप्शन मिलेगा.
  2. यहां पुराने बैकअप की तलाश करें, जिसमें डिलीट किए गए मैसेज हों.

नोट: ये प्रोसेस थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर Delete हुए मैसेज को पढ़ें, बहुत कम लोगों को पता है ये जुगाड़, Risky भी नहीं

Notification History द्वारा हटाए गए वॉट्सऐप मैसेज को कैसे एक्सेस करें?
(ये सिर्फ Android 11 यूज़र्स के लिए है)

  1. डिवाइस की ‘Settings’ में जाएं.
  2. अब स्क्रॉल करें और ‘Apps & Notification’ पर टैप करें.
  3. ‘Notifications’ सेलेक्ट करें.
  4. ‘Notification History’ पर टैप करें.
  5. ‘यूज़ नोटिफिकेशन हिस्ट्री’ के आगे दिए गए बटन को टॉगल करें.
    नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन होने के बाद आप डिलीट किए गए वॉट्सऐप मैसेज के नोटिफिकेशन देख पाएंगे.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Whatsapp, WhatsApp Features, WhatsApp Help, Whatsapp update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें