Whatsapp ने डिजिटल लिट्रेसी बढ़ाने के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (NASSCOM) के साथ साझेदारी की है. साझेदारी के पीछे मुख्य उद्देश्य फर्जी खबरों से लड़ना और उनके प्रसार को रोकना है.
फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग कंपनी Whatsapp के अनुसार, साझेदारी का लक्ष्य लगभग 1,00,000 नागरिकों तक पहुंचना है. उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले Whatsapp पर सुरक्षित रहने के ट्रिक्स सिखाने और फर्जी खबरों को पहचानने के लिए प्रशिक्षित करना है.
यह भी पढ़ें :
मनोहर पर्रिकर के एक फैसले ने मोदी सरकार के बचा दिए थे 49,300 करोड़ रुपये
प्रशिक्षण का पहला बैच 27 मार्च को दिल्ली में शुरू होने की उम्मीद है, जिसके बाद ग्रामीण और शहरी स्थानों के प्रतिनिधियों के लिए वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी. Whatsapp ने रोड शो करने और कॉलेजों में युवाओं के साथ बातचीत करने की योजना बनाई है. NASSCOM Foundation, अपनी ओर से, प्रशिक्षित होने के लिए वॉलंटियर्स देगा.
यह भी पढ़ें :
जिस जीत के लिए भारत को लगे थे 20 साल, अफगानिस्तान ने बस 9 महीने में किया ये कमाल
नैसकॉम फाउंडेशन के 'Each One Teach Three' अभियान के तहत प्रत्येक प्रशिक्षित व्यक्ति को कम से कम तीन और लोगों के साथ अपनी ट्रेनिंग के बारे में बताना होगा. वॉलंटियर्स को सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर अपने ट्रेनिंग के मुख्य बातें साझा करनी होंगी.
यह भी पढ़ें :
12वीं फेल किसान ने बनाया ऐसा शवदाहगृह जिससे हर रोज बचेंगे 40 एकड़ जंगल
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Narendra modi, Rahul gandhi, Tech news hindi, Trending news, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : March 18, 2019, 17:07 IST