होम /न्यूज /तकनीक /विंडोज यूजर्स के लिए WhatsApp लाया नया ऐप, ऑडियो और वीडियो कॉल में जोड़ सकेंगे ज्यादा लोग

विंडोज यूजर्स के लिए WhatsApp लाया नया ऐप, ऑडियो और वीडियो कॉल में जोड़ सकेंगे ज्यादा लोग

(फोटो: न्यूज18)

(फोटो: न्यूज18)

वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स का एक्सपीरिएंस और बेहतर बनाने के लिए एक नया डेस्कटॉप ऐप लॉन्च किया है. इसकी मदद से अब आप एक साथ ...अधिक पढ़ें

वॉट्सऐप अपनी मल्टी-डिवाइस कैपेसिटी में कई सुधार कर रहा है, जिसमें तेज डिवाइस लिंकिंग और डिवाइसों में बेहतर सिंकिंग शामिल है. इसी के चलते वॉट्सऐप ने विंडोज के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है जो पहले की तुलना में तेजी से लोड होता है. (फोटो: न्यूज18)

वॉट्सऐप अपनी मल्टी-डिवाइस कैपेसिटी में कई सुधार कर रहा है, जिसमें तेज डिवाइस लिंकिंग और डिवाइसों में बेहतर सिंकिंग शामिल है. इसी के चलते वॉट्सऐप ने विंडोज के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है जो पहले की तुलना में तेजी से लोड होता है. (फोटो: न्यूज18)
नए डेस्कटॉप ऐप की मदद से आप एक ही साथ चार डिवाइस में लॉगिन कर सकते हैं. इतना ही नहीं जब आप डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप यूज़ करेंगे तो आपके मोबाईल फोन का इंटरनेट से कनेक्ट रहना भी जरूरी नहीं है. (फोटो: न्यूज18)

नए डेस्कटॉप ऐप की मदद से आप एक ही साथ चार डिवाइस में लॉगिन कर सकते हैं. इतना ही नहीं जब आप डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप यूज करेंगे तो आपके मोबाईल फोन का इंटरनेट से कनेक्ट रहना भी जरूरी नहीं है. (फोटो: न्यूज18)
वॉट्सऐप के जरिए अब आप मैक्सिमम आठ लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल होस्ट कर सकते हैं. वॉट्सऐप के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक आगे इस लिमिट को और भी बढ़ाया जाएगा. (फोटो: न्यूज18)

वॉट्सऐप के जरिए अब आप मैक्सिमम आठ लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल होस्ट कर सकते हैं. वॉट्सऐप के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक आगे इस लिमिट को और भी बढ़ाया जाएगा. (फोटो: न्यूज18)
नए विंडोज ऐप के अलावा वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड टैबलेट के लिए भी एक नया बीटा ऐप तैयार किया है. वहीं मैक यूज़र्स के लिए एक नया ऐप वर्तमान में बीटा टेस्टिंग के शुरुआती चरण में है. (फोटो: न्यूज18)

नए विंडोज ऐप के अलावा वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड टैबलेट के लिए भी एक नया बीटा ऐप तैयार किया है. वहीं मैक यूज़र्स के लिए एक नया ऐप वर्तमान में बीटा टेस्टिंग के शुरुआती चरण में है. (फोटो: न्यूज18)
वॉट्सऐप हमेशा अपने यूज़र्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. हाल में, वॉट्सऐप ने ग्रुप एडमिन को ज्यादा अधिकार देते हुए एक अपडेट लाया है जो लिंक के जरिए ग्रुप जॉइन करने वाले यूज़र्स को शामिल करने या नहीं करने का अधिकार देता है. (फोटो: न्यूज18)

वॉट्सऐप हमेशा अपने यूज़र्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. हाल में, वॉट्सऐप ने ग्रुप एडमिन को ज्यादा अधिकार देते हुए एक अपडेट लाया है जो लिंक के जरिए ग्रुप जॉइन करने वाले यूज़र्स को शामिल करने या नहीं करने का अधिकार देता है. (फोटो: न्यूज18)

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें