WhatsApp जल्द ला रहा है नया फीचर! Sticker भेजने वाले यूज़र्स का बदल जाएगा एक्सपीरिएंस

WhatsApp ने Sticker के लिए नया अपडेट पेश किया है.
WhatsApp ने यूज़र्स के लिए जल्द बहुत ही शानदार फीचर पेश करने वाला है, जिससे यूज़र्स के चैटिंग का एक्सपीरिएंस बदल जाएगा. ऐप में आने वाला नया फीचर स्टिकर से जुड़ा है. जाने इसके बारे में सबकुछ
- News18Hindi
- Last Updated: January 25, 2021, 1:34 PM IST
वॉट्सऐप (WhatsApp) आए दिन यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है. ये दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाने वाला पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. ये अपने ऐप में नए फीचर्स जोड़ कर हमेशा अपडेट रखता है. कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि कंपनी Read Later और Multi Device सपोर्ट जैसे फीचर्स पर काम कर रही है. अब नई रिपोर्ट में एक नए फीचर का पता चला है जिसे वॉट्सऐप में जल्द पेश किया जा सकता है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप नए फीचर ‘Sticker Shortcut’ पर काम कर रहा है. ये फीचर चैट बार में दिया जाएगा.
नया फीचर आने के बाद जब भी यूज़र कोई इमोजी या फिर कोई एक वर्ड चैट में लिखेंगे, तो वॉट्सऐप तीन कलर में तीन अलग आईकन दिखाएगा. कीबोर्ड को बढ़ाने के बाद वॉट्सऐप सारे स्टिकर्स को शो करेगा. ब्लॉग साइट ने बताया कि ये फीचर कंपनी के एंड्रॉयड ऐप में डेवलपमेंट स्टेज में है, और इसे सब लोगों से पहले बीटा यूज़र्स को इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा.
(ये भी पढ़ें- Jio का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करा कर पूरे साल करें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, मिलेगा ढेरों डेटा)
(ये भी पढ़ें- Battery Trick: जल्दी खत्म होती है आपके स्मार्टफोन की बैटरी तो अभी Off कर दें ये 3 Settings)
ऐप में आया नया स्टिकर अपडेट
Sticker Shortcut के अलावा वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड और iOS ऐप में नया अनिमटेड स्टिकर पैक रिलीज़ किया है. जानकारी के लिए इसे वॉट्सऐप वेब के लिए भी पेश किया है. इस स्टिकर पैक का नाम ‘Sumikkogurashi’ है, जिसका साइज़ 2.4MB है. दुनिया भर के यूज़र्स इसे वॉट्सऐप स्टिकर स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
नया फीचर आने के बाद जब भी यूज़र कोई इमोजी या फिर कोई एक वर्ड चैट में लिखेंगे, तो वॉट्सऐप तीन कलर में तीन अलग आईकन दिखाएगा. कीबोर्ड को बढ़ाने के बाद वॉट्सऐप सारे स्टिकर्स को शो करेगा. ब्लॉग साइट ने बताया कि ये फीचर कंपनी के एंड्रॉयड ऐप में डेवलपमेंट स्टेज में है, और इसे सब लोगों से पहले बीटा यूज़र्स को इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा.
(ये भी पढ़ें- Jio का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करा कर पूरे साल करें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, मिलेगा ढेरों डेटा)

WABetaInfo ने आने वाले फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. (Photo: WABetaInfo)
ऐप में आया नया स्टिकर अपडेट
Sticker Shortcut के अलावा वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड और iOS ऐप में नया अनिमटेड स्टिकर पैक रिलीज़ किया है. जानकारी के लिए इसे वॉट्सऐप वेब के लिए भी पेश किया है. इस स्टिकर पैक का नाम ‘Sumikkogurashi’ है, जिसका साइज़ 2.4MB है. दुनिया भर के यूज़र्स इसे वॉट्सऐप स्टिकर स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.