होम /न्यूज /तकनीक /WhatsApp पर आया Avatar फीचर! मैसेज में भेजने के साथ प्रोफाइल फोटो में भी लगा सकेंगे यूज़र

WhatsApp पर आया Avatar फीचर! मैसेज में भेजने के साथ प्रोफाइल फोटो में भी लगा सकेंगे यूज़र

फोटो क्रेडिट: WABetaInfo.

फोटो क्रेडिट: WABetaInfo.

वॉट्सऐप ने पहले iOS बीटा iOS 22.23.0.71 के लिए पेश किया था, लेकिन Avatar क्रिएट करने पर लोगों को परेशानी हो रही थी, इसल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

WABetaInfo ने Avatar फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इसका लुक देखा जा सकता है.
प्रोफाइल फोटो पर भी अवतार सेट किया जा सकता है.
वॉट्सऐप अकाउंट के सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं कि उन्हें ये फीचर मिला है या नहीं.

वॉट्सऐप पर लगातार नए-नए फीचर आने के बीद मैसेजिंग सर्विस ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए अवतार फीचर भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है. दरअसल WABetaInfo से जानकारी मिली है कि वॉट्सऐप ने गूगल बीटा प्राग्राम में नया वर्जन 2.22.24.4 पेश किया है. बताया गया है कि वॉट्सऐप ने पहले iOS बीटा iOS 22.23.0.71 के लिए जारी किया था, लेकिन Avatar क्रिएट करने पर लोगों को परेशानी हो रही थी, इसलिए इस फीचर को कंपनी ने टेम्परेरी डिएक्टिवेट कर दिया था, और अब कुछ लकी एंड्रॉयड बीटा यूज़र्स के लिए इसे फिर से पेश किया गया है.

WABetaInfo ने इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें इसका लुक देखा जा सकता है. ये देखने में पूरी तरह वैसा ही है, जैसा कि फेसबुक अवतार है.

(ये भी पढ़ें-  Facebook प्रोफाइल पर चाहिए Blue Tick तो इन आसान स्टेप को फॉलो करके हो जाएगा काम) 

WB ने जानकारी दी है जो यूज़र वॉट्सऐप पर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, वह चेक कर सकते हैं कि उन्हें ये फीचर मिला है या नहीं. इसके लिए उन्हें वॉट्सऐप अकाउंट में जाकर सेटिंग में जाना होगा. अगर यहां आपको ये फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको आने वाले अपडेट का इंतज़ार करना पड़ेगा.

अवतार का सेटअप करने के बाद, इसे यूज़र्स चैटिंग में स्टिकर के रूप में भी पेश कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें चैट कीबोर्ड में अवतार पेज पर जाना होगा.

इसके अलावा प्रोफाइल फोटो पर भी अवतार सेट किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि फिलहाल ये फीचर्स कुछ ही बीटा टेस्टर्स के लिए है, और आने वाले हफ्ते में इसे पेश किया जा सकता है.

(ये भी पढ़ें-WhatsApp जैसे ही हैं ये 5 दमदार मैसेजिंग ऐप्स, चैटिंग के लिए मिलते हैं ज़बरदस्त फीचर्स)

ये फीचर भी बीटा वर्जन में…
इसके अलावा वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने के लिए तैयार है, जिससे यूज़र्स खुद को ही मैसेज भेज सकेंगे. इस बात की जानकारी WABetaInfo द्वारा मिली है. WB का दावा है कि एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.24.2 में एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसका नाम है ‘Message yourself’. इस फीचर के तहत वॉट्सऐप यूज़र्स चैट सेक्शन में अपने नाम को ‘Me’ की तरह देखे सकेंगे.

Tags: Tech news, Tech news hindi, Whatsapp

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें