वॉट्सऐप view once फीचर को टेक्स्ट में लाने की तैयारी कर रहा है
नई दिल्ली. WhatsApp यूजर्स को बेहतर से बेहतर एक्सपीरिएंस देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म के लिए पेश करता रहता है. अब ये रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी मिली है कि कंपनी फोटोज और वीडियोज के बाद view once फीचर को टेक्स्ट के लिए भी लाने जा रही है. वॉट्सऐप डेवलपमेंट ट्रैकर WABetaInfo ने इस फीचर को स्पॉट किया है. फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के साथ इसकी टेस्टिंग चल रही है.
इस फीचर का नाम View once text है. इस नए फीचर को लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा Android 2.22.25.20 अपडेट में स्पॉट किया गया है. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि इस फीचर के जरिए यूजर्स मैसेज ओपन होने के बाद केवल एक बार ही देख सकते हैं.
इस फीचर के लिए होगा स्पेशल बटन
फिलहाल ये फीचर अंडर डेवलपमेंट है और इसे पब्लिक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा. WABetaInfo की ओर से इस फीचर के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें चैट बार में राइट में इस फीचर के लिए एक स्पेशल बटन दिखाई दे रहा है. इस बटन में लॉक सिंबल बना हुआ है.
ये फीचर चूंकि अभी डेवलप हो रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि इसमें कई मॉडिफिकेशन किए जाएंगे. इस फीचर के आने से यूजर्स प्राइवेट और कॉन्फिडेंशियल तरीके से इंफॉर्मेशन को शेयर कर सकेंगे. अच्छी बात ये रहेगी भेजने के बाद इस इंफॉर्मेशन को डिलीट करने की जरूरत भी नहीं होगी.
आपको बता दें कि WhatsApp में view once फीचर इमेज और वीडियो के लिए पहले से मिलता है. इससे यूजर्स टाइमर के साथ फोटोज और वीडियोज को शेयर कर सकते हैं. इस कंटेंट को यूजर्स शेयर, फॉर्वर्ड, कॉपी या सेव नहीं कर सकते हैं.
WhatsApp ला रहा ये दो नए फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
हालांकि, एक संभवना ये जरूर है कि रिसीवर इसका स्क्रीनशॉट जरूर ले सकते हैं. वॉट्सऐप इस पर भी काम कर रहा है. कंपनी जल्द ही स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने के लिए भी फीचर लेकर आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tech news, Tech news hindi, Whatsapp, WhatsApp Features