कई फीचर्स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अनचाहे मैसेजेस से खुद को बचा सकते हैं.
नई दिल्ली. ‘दिनभर ऑनलाइन रहता है, पहाड़ों पर सैर की फोटो डालता रहता है, पर हमारे तो मैसेज पढ़ने तक का टाइम नहीं होता इनके पास.’ वॉट्सऐप ने लोगों से जुड़े रहने को जितना आसान किया है, उतना ही उसने जुड़े रहने का प्रेशर बढ़ा दिया है. फिर चाहे आप जुड़े रहना चाहते हों या न चाहते हों. कई बार फिज़ूल के हेलो, हाय और नाइस पिक सिरदर्द का कारण बन जाते हैं. पर आप उनसे निबाह करते रहते हैं, क्योंकि जवाब नहीं देने पर आपको रूड घोषित कर दिया जाता है और ब्लॉक कर देने पर तो बवाल ही हो जाएगा. पर आपको पता है, कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आप वॉट्सऐप ऐक्टिव रहते हुए भी ऐसे रह सकते हैं जैसे आप वहां होते ही नहीं हैं. इन सारी ट्रिक्स को अप्लाई करने में पांच मिनट से ज्यादा टाइम नहीं लगेगा.
मैसेज कर दो आर्काइव
वैसे तो आर्काइव का ऑप्शन ऐसे मैसेजेस के लिए होता है जिन्हें आप सुरक्षित रखना चाहते हैं. पर आर्काइव का ऑप्शन ऐसे मैसेजेस के लिए भी है जिन्हें आप इग्नोर करना चाहते हैं. किसी मैसेज को आर्काइव करके आप न सिर्फ उस मैसेज पर आने वाले नोटिफिकेशंस से बच सकते हैं, बल्कि वो मैसेज आपकी मैसेज लिस्ट में भी नहीं दिखते. आर्काइव किए गए मैसेजेस की एक अलग लिस्ट खुलती है, जो कि नॉर्मल वॉट्सऐप मैसेजेस की लिस्ट में नहीं दिखती. जब तक आप आर्काइव लिस्ट खोलकर नहीं देखेंगे, आपको पता नहीं चलेगा कि किसने क्या मैसेज भेजा है. ऐसे मैसेजेस या तो आप खाली समय में चुन-चुनकर डिलीट कर सकते हैं. या उन्हें वैसे ही रहने दे सकते हैं. आर्काइव लिस्ट का ऑप्शन, चैटबॉक्स में सबसे ऊपर दिखता है.
ये भी पढ़ेंः अब टाइपिंग नहीं बोलकर होंगी बातें, ऑडियो फीचर ला रहा है WhatsApp, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
मैसेजेस को म्यूट कर दो
आप कोई ज़रूरी काम कर रहे हैं या किसी मीटिंग में बैठे हैं और अचानक कोई बैक-टू-बैक मैसेज करने लगे. या आप घर पर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं और ऑफिस ग्रुप में मैसेजेस रुकने का नाम नहीं ले रहे. ऐसे में आप जहां से खूब मैसेज आ रहे हैं उस ग्रुप या कॉन्टैक्ट को म्यूट कर सकते हैं. किसी मैसेज सोर्स को आप आठ घंटा, एक हफ्ता या हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं.
मैसेज को आर्काइव या म्यूट करने के लिए आपको उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. लॉन्ग प्रेस करते ही वॉट्सऐप पर सबसे ऊपर चार ऑप्शन दिखेंगे. पिन, डिलीट, म्यूट और आर्काइव का. आर्काइव करते ही वो मैसेज नॉर्मल लिस्ट से हटकर आर्काइव लिस्ट में चला जाएगा. वहीं, अगर आप म्यूट का ऑप्शन चुनते हैं तो वॉट्सऐप आपसे पूछेगा कि कितने टाइम के लिए म्यूट करना है. आप टाइम सलेक्ट करके मैसेज म्यूट पर डाल सकते हैं.
वॉट्सऐप स्टेटस की सेटिंग
वॉट्सऐप स्टेटस की सेंटिंग्स में दो बदलाव करके आप फिज़ूल के बहुत सारे मैसेजेस से बच सकते हैं. पहली सेटिंग है अपने स्टेटस को लिमिट करने की. माने उसमें आप ये चुन सकते हैं कि आपका वॉट्सऐप स्टेटस कौन-कौन देख सकता है. दूसरी सेटिंग है स्टेटस को म्यूट करने की. हो सकता है कि आप मैसेज न करना चाहते हों, पर वॉट्सऐप स्टेटस देख लेते हों. जब आप किसी का स्टेटस देखते हैं तो उसको पता चल जाता है कि आप उसका स्टेटस देख रहे हैं. ऐसे लोगों का स्टेटस आप म्यूट कर सकते हैं. न स्टेटस दिखेगा, न सामने वाले को लगेगा कि देखकर भी रिप्लाई नहीं किया.
इसके लिए आपको जाना होगा- सेटिंग्स>प्राइवेसी> स्टेटस. यहां आपको दिख जाएगा कि आपने कितने लोगों से अपना स्टेटस छुपाकर रखा है. यहां पर आप लिस्ट को अपडेट भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः बिना झंझट फेसबुक बता देगा घर पर कितनी आ रही इंटरनेट स्पीड, छोटा सा काम, लेकिन बहुत लोग नहीं जानते
वहीं स्टेटस म्यूट करने के लिए आपको किसी स्टेटस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, लॉन्ग प्रेस करते ही वॉट्सऐप पूछेगा कि क्या आप वाकई में ये स्टेटस म्यूट करना चाहते हैं. हां करने पर उस कॉन्टैक्ट का स्टेटस हाइड हो जाएगा.
अब बात कर लेते हैं कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में जिससे किसी के लिए ये पता लगाना मुश्किल होगा कि आप वॉट्सऐप पर ऐक्टिव हैं रहते भी हैं या नहीं.
लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस
लास्ट सीन सबसे ईज़ी तरीका होता है ये जानने का आप कितने एक्टिव हैं. कई बार लोग इसी बात का ईशू बना लेते हैं कि मैंने मैसेज भेजा, तुम एक्टिव भी थे पर तुमने मेरे मैसेज नहीं देखे. ऐसे में कई बार सफ़ाई देना भी मुश्किल हो जाता है कि आप काम में बिज़ी थे, काम के लिए वॉट्सऐप चला रहे थे. गायब होने के लिए लास्ट सीन हटाने से भी एक कदम आगे की ट्रिक है ऑनलाइन स्टेटस बंद करने की. इससे किसी को ये भी पता नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन हैं या नहीं.
इसके लिए आपको जाना होगा- सेटिंग> प्राइवेसी> लास्ट सीन एंड ऑनलाइन
लास्ट सीन में आपको चार ऑप्शन दिखेंगे, जिनमें से आप ये चुन सकते हैं कि अपना लास्ट सीन आप किसको दिखाना चाहते हैं. वहीं, ऑनलाइन स्टेटस में आपको दो ऑप्शन दिखेंगे. एक होगा सबको और दूसरा होगा लास्ट सीन की तरह ही. माने आपका ऑनलाइन स्टेटस वो ही लोग देख सकते हैं, जो आपका लास्ट सीन देख सकते हैं.
रीड रिसिप्ट बंद कर दें
किसी को आपके होने, नहीं होने का पता न चले इसके लिए एक और ऑप्शन है रीड रिसिप्ट बंद करने का. ये बंद कर देने पर किसी ये पता नहीं चलेगा कि आपने उनका मैसेज पढ़ा है या नहीं. इसका एक नुकसान ये है कि आपको भी पता नहीं चल पाएगा कि किसी ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं. और ये फीचर ग्रुप मैसेजेस पर काम नहीं करता है.
प्रोफाइल फोटो हाइड कर दें
वैसे तो वॉट्सऐप आपकी प्रोफाइल फोटो केवल आपके कॉन्टैक्ट्स को दिखाता है. पर अगर आप चाहते हैं कि लोगों को लगे कि वॉट्सऐप पर आपका होना न होना एक बराबर है. तो आप अपनी प्रोफाइल फोटो हाइड कर सकते हैं. इसमें भी आप सलेक्ट कर सकते हैं कि अपनी प्रोफाइल फोटो आप किसको दिखाना चाहते हैं और किसको नहीं. इसके लिए आपको- सेटिंग>प्राइवेसी>प्रोफाइल फोटो में जाना होगा.
इसी तरह आप अपना अबाउट भी हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग>प्राइवेसी>अबाउट में जाना होगा, और वहां से आप सलेक्ट कर सकते हैं कि अबाउट वाला इंफो कौन देख पाएगा.
.
Tags: Tech News in hindi, Tips and Tricks, Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp status
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!