WhatsApp का खास फीचर.
WhatsApp Unknown Feature: वॉट्सऐप दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप में से एक है, और ऐसा माना जा सकता है कि जिस किसी के पास भी स्मार्टफोन है, उसके फोन मे वॉट्सऐप ज़रूर होता है. लेकिन वॉट्सऐप पर अभी भी कई ऐसे फीचर हैं, जो आधे से ज़्यादा लोग नहीं जानते होंगे. आइए जानते हैं यहां हम किस फीचर की बात कर रहे हैं… यहां हम बात कर रहे हैं WhatsApp पर हाल ही में पेश किए गए ‘Switch Camera Mode’ के बारे में.
वॉट्सऐप के ‘स्विच कैमरा’ मोड से यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान फ्रंट और बैक कैमरे के बीच आसानी से स्विच करने की अनुमति मिलती है.
ये भी पढ़ें- टीवी-पंखा सब चलाता है ये छोटू जनरेटर, चार्ज करने के लिए न बिजली चाहिए न तेल
दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस्तेमाल कर सकते हैं ये फीचर
खास बात ये है कि इस फीचर का फायदा दोनों iOS और एंड्रॉयड डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है. वॉट्सऐप के ‘स्विच कैमरा’ का इस्तेमाल ग्राहक वीडियो कॉल के दौरान कैमरा आइकन पर टैप करके एक्सेस कर सकते हैं.
चाहे आप बिज़नेस मीटिंग कर रहे हों या दोस्तों और परिवार के साथ मिल रहे हों, कैमरा मोड स्विच फीचर वीडियो कॉल के एक्सपीरिएंस को और ज़्यादा बेहतर बना देगी. स्विच कैमरा मोड सुविधा का इस्तेमाल करना आसान है. वीडियो कॉल के दौरान, फ्रंट और बैक कैमरों के बीच स्विच करने के लिए बस कैमरा आइकन पर टैप करना होता है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर Delete हुए मैसेज को पढ़ें, बहुत कम लोगों को पता है ये जुगाड़, Risky भी नहीं
यह आपको वीडियो कॉल के सीन को बदलने की अनुमति देता है, जिससे आपको अपने आसपास की चीज़ें दिखाने या ज़्यादा बेहतर बैकग्राउंड पर स्विच करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, आप वीडियो कॉल के दौरान सेल्फी मोड में स्विच करने के लिए फ्रंट-फेसिंग कैमरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp groups, WhatsApp Help, Whatsapp Privacy Policy, Whatsapp update