होम /न्यूज /तकनीक /5 गलतियों से होती है AC की गैस लीक, देने पड़ते हैं हजारों रुपये, कहीं आप भी तो नहीं करते ये मिस्टेक

5 गलतियों से होती है AC की गैस लीक, देने पड़ते हैं हजारों रुपये, कहीं आप भी तो नहीं करते ये मिस्टेक

5 गलतियों से होती है AC की गैस लीक (फोटो क्रेडिट shutterstock)

5 गलतियों से होती है AC की गैस लीक (फोटो क्रेडिट shutterstock)

अगर आपके घर भी एसी लगा हुआ है और आप उसकी मेंटेनेंस ठीक से नहीं कर रहे हैं, तो उससे AC में गैस लीक होने की समस्या हो सकत ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गर्मी में एसी का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
एसी की सर्विस न होने पर उसकी गैस लीक हो सकती है.
एसी में गैस लीक की समस्या है, तो फिर वह रूम ठंडा नहीं करेगा.

नई दिल्ली. गर्मियों का मौसम आ रहा है. ऐसे में एसी की जरूरत सबसे ज्यादा होती है. लोग गर्मी से बचने के लिए दिन-रात एसी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे एयर कंडीशनर की सर्विसिंग और इसके कारण आया बिजली का बिल काफी बढ़ जाता है. AC यूज करने से भले ही बिजली का बिल ज्यादा आता है, लेकिन फिर भी लोग इसका यूज करते हैं. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोगों के पास कोई और चारा नहीं होता है.अगर आप के घर में एसी लगा और आप उसकी देखभाल ठीक से नहीं करते हैं, तो आपको पता ही होगा कि एसी की देखभाल ठीक से न करने पर इसकी एसी रिपेयरिंग और सर्विस करवाने का खर्च कितना ज्यादा हो सकता है.

बता दें कि एसी में गैस लीकेज बहुत ही आम समस्या है. इसे रोकने का कोई तरीका नहीं है. गैस न होने पर एसी आपका रूम को ठंडा नहीं कर पाता है. ऐसे में अगर आपका कमरा एसी चलने के बावजूद ठंडा नहीं हो रहा है, तो हो सकता है उसमें गैस लीक हो रही हो. आमतौर पर एसी से गैस लीक होने का सबसे अहम कारण है कार्बन का जमना हो सकता है.

गौरतलब है एक बार कंडेनसर पाइप में जंग लग जाए, तो उसका कूलिंग इफेक्ट कम हो जाता है और गैस लीक की समस्या भी बढ़ जाती है. इसके अलावा इसके कई और कारण हैं, जिनके बारे में आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- AC में नहीं होता पानी का इस्तेमाल, फिर क्यों होती है बूंदों की बौछार, क्या होता है नुकसान? ये रहा जवाब

समय पर सर्विसिंग न करवाना
एसी से गैस लीक होने का सबसे बड़ा कारण समय पर सर्विसिंग न करवाना है. आमतौर पर लोग एसी की सर्विसिंग नहीं करवाते हैं और उसे बिना सर्विसिंग के चलाना शुरू कर देते हैं. आपको हर सीजन में एसी की सर्विस करवाना चाहिए. एसी की सर्विसिंग के दौरान अगर एसी के कंडेंसर में कोई लीकेज होता है, तो वो भी ठीक हो जाता है.

एसी की सफाई न करना
कई बार एसी के सफाई न करवाने के कारण भी गैस लीकेज की समस्या होती है. दरअसल, एयरफ्लो और कंप्रेसर दोनों ही गंदगी के कारण खराब होते हैं. अगर आप इसकी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देंगे, तो इससे एसी पर प्रेशर बढ़ेगा और गैस लीक, पाइप में छेद जैसी समस्याएं होंगी.

यह भी पढ़ें- आ गया AC खरीदने का समय, क्या होता है ‘टन’ का मतलब? वजन से नहीं है दूर-दूर तक संबंध

एसी के ऊपर बहुत सामान रखना
ज्यादातर लोग विंडो एसी यूज करते वक्त उस पर सामान रख देते हैं, जिससे वह खराब हो सकती है. दरअसल, एसी सामने से तो ठंडी हवा देता है, लेकिन पीछे की ओर से गर्म हवा बाहर फेंकता है. ऐसे में AC के आस-पास सामान रखने से एसी से हवा बाहर निकलना बंद हो जाती है.

एसी यूनिट का रखें ख्याल
आपने देखा होगा कि कई घरों के बाहर एसी का यूनिट लगा होता है. ऐसे में उस पर डॉग्स यूरिन कर देते हैं. यूरीन से एसी पाइप्स को काफी नुकसान पहुंच सकता है. बता दें कि कुत्ते का पेशाब बहुत एसिडिक होता है. इससे पाइप्स में कार्बन जम जाता है.

ड्रेनेज को चेक न करना
अगर आपके एसी का ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं है , तो उसमें लीकेज की समस्या हो सकती है. दरअसल, एसी का ड्रेनेज सिस्टम पानी को बाहर की ओर निकालता है. इसके ठीक से काम न करने पर पानी एसी के अंदर पाइप्स में ही रह जाएगा. ऐसे में ड्रेनेज को चेक करते रहें औप उसमें पानी न रुकने दें.

Tags: Air Conditioner, Tech news, Tech News in hindi, Technology

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें