OLED का मतलब ऑर्गैनिक लाइट इमिटिंग डाइओड होता है.,image-canva
नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी के इस युग में धीरे-धीरे सभी चीजें एडवांस होती जा रही हैं. एक समय ऐसा था जब लोग मनोरंजन करने के लिए भारी भरकम टीवी का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब एलसीडी और एलईडी टीवी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसे कहीं भी ले जाना आसान है सिर्फ इतना ही नहीं पिक्चर क्वालिटी के साथ ही वजन और कीमत के मामले में भी यह काफी किफायती होते हैं. इसके बाद अब मार्केट में ओएलईडी टीवी की एंट्री हो गई है.
अन्य टीवी के मुकाबले इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. बजट ज्यादा होने की वजह से सामान्य लोग इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. ओएलईडी टीवी की कीमत ज्यादा होने के पीछे शानदार वीडियो क्वालिटी और अन्य फीचर्स हैं.
क्या होता है ओएलईडी टीवी
आज के समय में अगर सबसे बेहतरीन टीवी स्क्रीन की बात करें तो यह OLED (फुल फॉर्म ऑर्गैनिक लाइट इमिटिंग डाइओड) है. इस डिस्प्ले में सभी पिक्सेल के पास अपनी लाइट होती है. वीडियो क्वालिटी के अनुसार ये लाइट्स ऑन– ऑफ होती रहती है. यह पिक्सेल की क्षमता पर निर्भर करता है की इसे कब ऑफ होना है और कब ऑन. शानदार कॉनट्रास्ट के लिए इसमें डीप ब्लैक फीचर का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें अलग से टीवी पैनल के ऊपर लाइट के लिए पिक्चर ट्यूब की जरूरत नहीं पड़ती है.
OLED TV की खासियत
अन्य टीवी के मुकाबले ये बहुत पतली स्क्रीन के साथ मार्केट में उपलब्ध है. किसी भी एंगल से इस स्क्रीन पर देखने पर वीडियो एक जैसी ही लगती है. इसके अलावा यह पिक्चर क्वालिटी के साथ ही व्यूइंग ऐंगल के मामले में कई गुना आगे है. एलसीडी और एलईडी टीवी के मुकाबले इसमें थोड़ी सी ब्राइटनेस की कमी दिखती है. ज्यादातर लोग इसे कमरे की दीवार पर लगाकर लाइट ऑफ करने के बाद ही इस्तेमाल करते हैं इसी वजह से ब्राइटनेस को लेकर लोगों को शिकायत नहीं रहती है.
OLED की कीमत
अगर आप 55 इंच की टीवी खरीदने जाएं तो भी आप 30 से 40 हजार रुपये में एक टीवी खरीद सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ OLED टीवी की शुरुआती कीमत ही लगभग 1 लाख रुपये है. अगर किसी मशहूर ब्रांड की टीवी खरीदें तो इसके लिए कम से कम 5 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. फायदे का साथ-साथ OLED टीवी के कुछ नुकसान भी हैं. इससे ज्यादा वर्षों तक इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. दरअसल, समय के साथ स्क्रीन में वाइब्रन्सी आ जाती जाती है, जिससे इसे लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Technology, TV
MP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, प्रश्न-पत्र में हुआ ये बदलाव
TV इंडस्ट्री में चमक बिखेर रही मंडी की ‘चांदनी’, ‘कामना’ शो के लिए दादा साहेब मिला फाल्के अवार्ड
ग्राहकों को बजट में मिलेगा जबरदस्त ऑप्शन! 7,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है Moto का ये स्मार्टफोन