होम /न्यूज /तकनीक /ट्विटर ने बनाया बहाना, 45 करोड़ यूजर्स के साथ खेल कर दिया! बंद हो गई ये बेजोड़ सुविधा

ट्विटर ने बनाया बहाना, 45 करोड़ यूजर्स के साथ खेल कर दिया! बंद हो गई ये बेजोड़ सुविधा

अब SMS से नहीं कर पाएंगे अपने ट्विटर अकाउंट को वेरिफाई.

अब SMS से नहीं कर पाएंगे अपने ट्विटर अकाउंट को वेरिफाई.

ट्विटर ने 45 करोड़ यूजर्स के लिए टेक्स्ट मैसेज ऑथेंटिकेशन बंद कर दिया. ये 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन का सबसे सुरक्षित तरीका मा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टेक्स्ट मैसेज 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन ट्विटर ब्लू के लिए एक्सक्लूसिव हुआ.
अब अकाउंट के 2FA के लिए ऑथेंटिकेटर ऐप तरीका बचा है- .
ट्विटर ने 2017 में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन शुरू किया था.

Elon Musk Twitter: जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है, तब से ट्विटर वालों के वक्त, हालात, जज़्बात बदल गए हैं. ट्विटर वालों से मतलब वहां काम करने वालों से भी है और ट्विटर यूजर्स से भी है. ट्विटर ने 20 मार्च से अपनी एक सर्विस को आम यूजर्स के लिए बंद कर दिया है. आम यूजर्स की परिभाषा में वो लोग भी आते हैं जिनके अकाउंट में पहले से वेरिफाइड का बैज यानी ब्लू टिक लगा हुआ है, क्योंकि ट्विटर के खास यूजर्स अब वो ही होंगे जिनके पास ट्विटर ब्लू का सब्स्क्रिप्शन होगा.

ट्विटर ने साल 2017 में टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन (2FA) की सर्विस शुरू की थी. ये सर्विस असल में अकाउंट की सिक्योरिटी में एक लेयर और जोड़ देती है. पासवर्ड गलती से कहीं शेयर होने या हैक होने की स्थिति में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपके अकाउंट को किसी गलत हाथ में जाने से बचाता है. इस ऑथेंटिफिकेशन का सबसे आसान तरीका था टेक्स्ट मैसेज ऑथेंटिकेशन.

कैसे काम करता है टेक्स्ट मैसेज 2FA?

जैसे ही आप अपने अकाउंट को खोलने के लिए यूज़र आईडी और पासवर्ड डालते हैं, आपके अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल फोन में एक टेक्स्ट मैसेज आता है. उस मैसेज में एक वेरिफिकेशन कोड आता है. वो कोड लॉगिन पेज में डालने के बाद ही आप अकाउंट में लॉगिन कर पाते हैं.

Twitter

ट्विटर ने टेक्स्ट मैसेज टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ट्विटर ब्लू के लिए एक्सक्लूसिव कर दिया.

15 फरवरी को ट्विटर ने ऐलान किया कि वो आम यूजर्स के लिए टेक्स्ट मैसेज 2FA को बंद कर रहा है. ट्विटर ने लिखा कि आम यूजर्स 2FA के दूसरे तरीकों का इस्तेमाल पहले की तरह ही कर सकते हैं. ट्विटर ने लिखा,

“टेक्स्ट मैसेज 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन का ऐतिहासिक रूप से सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला तरीका है. लेकिन ‘बैड ऐक्टर्स’ ने इसका गलत इस्तेमाल किया.”

ये भी पढ़ेंः WhatsApp में आया कमाल का अपडेट, यूजर्स के आए मजे, फोटो से कॉपी हो जाएगा टेक्स्ट

इसके साथ ही ट्विटर ने 19 मार्च की डेडलाइन दी कि अगर आपके अकाउंट में टेक्स्ट मैसेज 2FA है तो आप 20 मार्च से पहले उसे हटा लें, नहीं तो आप अपने ट्विटर अकाउंट का एक्सेस खो सकते हैं.

Twitter

टेक्स्ट मैसेज 2FA एक आसान और सुरक्षित तरीका था.

ये बैड एक्टर्स कौन हैं?

ट्विटर ने साफ-साफ तो नहीं लिखा कि ये बैड एक्टर्स कौन हैं. पर सोशल मीडिया की दुनिया में बैड ऐक्टर्स ऐसे अकाउंट के हैंडलर्स को माना जाता है जो गलत जानकारी फैलाने का काम करते हैं. माने ट्रोल्स, बॉट अकाउंट्स, फेक अकाउंट्स और पैसे के बदले कुछ भी पोस्ट कर देने वाले अकाउंट्स बैड एक्टर्स माने जाते हैं. ट्विटर के मुताबिक, ये बैड एक्टर्स भी लंबे समय से ट्विटर के 2FA का इस्तेमाल करते रहे हैं जो कि इस सुविधा का दुरुपयोग ही है.

टेक्स्ट 2AF के विकल्प क्या हैं?

आप जब अपने ट्विटर अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी में जाएंगे तो वहां पर आपको 2AF का ऑप्शन दिखेगा. उसमें क्लिक करने पर तीन ऑप्शन आपको दिखेंगे. सिक्योरिटी की, ऑथेंटिकेशन ऐप और टेक्स्ट मैसेज. अभी आप सिक्योरिटी की और ऑथेंटिकेशन ऐप वाले ऑप्शन से अपने अकाउंट में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन रख सकते हैं. हालांकि, ये दोनों तरीके टेक्स्ट मैसेज की तुलना में ज्यादा कॉम्प्लेक्स हैं.

ये भी पढ़ेंः दिनभर फोन हाथ में रहता है तो क्यों न कुछ कमाई भी कर लें आप, अमेज़न दे रहा है 2500 रुपये जीतने का मौका

सिक्योरिटी की से 2FA एक्टिवेट करने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ेगा. क्योंकि उसके लिए आपको खरीदनी पड़ेगी सिक्योरिटी की. जो मिल तो ऑनलाइन जाती हैं पर उनकी कीमतें शुरू होती हैं 1500-2000 रुपये से. ये की पेन ड्राइव की तरह दिखती है. इसे आपको अपने कम्प्यूटर पर लगाना होगा. और उसके बाद ट्विटर पर जो प्रोसेस बताई जाएगी उसे फॉलो करना होगा.

ट्विटर

सांकेतिक फोटो

तीसरा ऑप्शन है ऑथेंटिकेशन ऐप वाला. आम यूजर्स के लिए फिलहाल यही एक फ्री ऑप्शन है, अपने अकाउंट को डबल प्रोटेक्शन देने का. इसके लिए आपको अलग से एक ऑथेंटिकेशन ऐप डाउनलोड करना होगा. ट्विटर कहता है कि इसके लिए आप गूगल ऑथेंटिकेटर, Authy, Duo Mobile, 1 Password जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • आपको पहले इनमें से कोई ऐप डाउनलोड करना होगा. इस खबर को लिखने के लिए हमने गूगल ऑथेंटिकेटर ऐप डाउनलोड किया.
  • अब आपको 2FA वाली लिस्ट में ऑथेंटिकेशन ऐप वाला ऑप्शन चुनना होगा.
  • आपको अपना ट्विटर पासवर्ड डालना होगा.
  • इसके बाद ट्विटर आपसे कंफर्मेशन लेगा कि आप ऑथेंटिकेटर ऐप यूज़ करना चाहते हैं या नहीं, ओके करने पर ट्विटर खुद ही खोज लेगा कि आपके फोन में कोई ऑथेंटिकेटर ऐप है या नहीं.
  • इसके बाद उस ऐप पर एक प्रॉम्प्ट आएगा, ओके करने पर ऐप एक कोड जनरेट करेगा.
  • उस कोड को उठाकर आपको ट्विटर के ऑथेंटिकेशन पेज पर डालना है. इसके बाद आपका ट्विटर अकाउंट खुल जाएगा.

ऑथेंटिकेशन ऐप से 2FA करने की प्रोसेस में स्क्रीन पर आपको ये ऑप्शंस दिखेंगे.

इसकी ज़रूरत क्या थी?

ट्विटर का कहना है कि टेक्स्ट मैसेज ऑथेंटिकेशन का बैड एक्टर्स ने गलत इस्तेमाल किया. पर गलत इस्तेमाल तो सिक्योरिटी की और ऑथेंटिकेशन ऐप का भी हो सकता है. दूसरी बात, टेक्स्ट मैसेज एक ज्यादा आसान और सुरक्षित तरीका है अकाउंट तो सुरक्षित रखने का. तो ट्विटर ने उसे वैसे ही रहने क्यों नहीं दिया? क्योंकि ट्विटर ने अपनी पेड सर्विस ट्विटर ब्लू शुरू की है. और वो अपने सारे अच्छे फीचर ट्विटर ब्लू यूजर्स को देना चाहता है. क्योंकि उससे ट्विटर की कमाई भी हो रही है.

एलन मस्क के ट्विटर में आते ही ट्विटर ने अनाउंस किया कि ट्विटर अकाउंट वेरिफाई करने के लिए आपको महीने के 8 डॉलर चुकाने होंगे. कहा गया कि पहले से वेरिफाइड अकाउंट्स के ब्लू बैज भी हटा लिए जाएंगे. हालांकि, बाद में ट्विटर को अपने इस फैसले को बदलना पड़ा. हालांकि, ट्विटर का ट्विटर ब्लू प्लान जारी रहा.

Twitter Blue

ट्विटर बैड ऐक्टर्स का बहाना कर रहा, पर असल वजह है ट्विटर ब्लू को बढ़ावा देना. जो कि बहुत-बहुत महंगा है.

अब वेरिफिकेशन के लिए पैसे नहीं ले सकते, पर सुविधा के लिए तो पैसे लिए ही जा सकते हैं. तो ट्विटर ने कई नए फीचर्स अनाउंस किए, इनमें ट्वीट एडिट करने, हाई डेफिनिशन वीडियो और लंबे वीडियोज़ पोस्ट करने के फीचर्स भी शामिल हैं. इन फीचर्स के इस्तेमाल के लिए आपके पास ट्विटर का पेड सब्सक्रिप्शन यानी ट्विटर ब्लू होना ज़रूरी है. इसके साथ ही सबसे ज्यादा सिक्योर माने जाने वाले टेक्स्ट मैसेज 2FA को भी ट्विटर ने ट्विटर ब्लू के लिए एक्सक्लूसिव कर दिया.

कितने का पड़ता है ट्विटर ब्लू?

ट्विटर ब्लू का एनुअल प्लान 6800 रुपये का है. वहीं अगर आप मंथली प्लान लेते हैं तो ये आपको थोड़ा और महंगा पड़ता है. मंथली प्लान में आपको 650 रुपये महीने के देने होंगे, जो साल का 7800 रुपये होता है.

फरवरी में द इंफॉर्मेशन डॉट कॉम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ब्लू के पूरी दुनिया में 3 लाख से भी कम सब्सक्राइबर्स हैं. जबकि पूरी दुनिया में 45 करोड़ से ज्यादा लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं.

Tags: Elon Musk, Twitter, Twitter Blue Tick, Twitter User

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें